Ranchi: रांची के तुपुदाना स्थित डीएवी सरला स्कूल में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे , डीएवी सरला के प्राचार्य मेहुल कुमार दूबे और अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

वहीं इस मौके पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समाज में शिक्षा और शिक्षक ही हैं समाज के विकास के मार्गदर्शक। उन्होंने आदर्श समाज की स्थापना के लिए शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि समाज के विकास के असली मार्गदर्शक शिक्षक ही हैं और उनके बिना देश को एक विकासशील देश की तरह देखना असंभव है।

विद्यालय के प्राचार्य मेहुल कुमार दूबे ने शिक्षक दिवस के महत्व एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के मूल्य पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि समाज में शिक्षक के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए क्योंकि यही शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं।

 

वहीं इस मौके पर बच्चों ने एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें प्री नर्सरी के बच्चों ने गलती से कर ले मिस्टेक संगीत पर नृत्य किया,नर्सरी व प्रेप के बच्चों ने मैं तो चलूंगी मटक के संगीत पर, नर्सरी की छात्रा अक्षरा,बासविका, आरोही एवं श्रेया ने गुलाबी साड़ी मोर लाले लाल पर, वहीं क्लास वन और प्रेप के बच्चे आयुष, निलय, शौर्या, इमानुवेल ने लूंगी डांस पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज ने किया जबकि बच्चों को परफार्म के लिए तैयार शिक्षिका मेगा बाखला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका महिमा सिंह ने किया।

 

हम आपको बता दें कि डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना रांची अपने बच्चों में भारतीय सभ्यता और संस्कृति तथा बच्चों के जीवन में उच्च आदर्शों को भरने के लिए बहुत ही तन्मयता से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराता रहा है। चाहे रक्षाबंधन का त्यौहार हो, शिक्षक दिवस का अवसर हो, होली मिलन समारोह हो, मदर्स डे का आयोजन हो, गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हो जिस लगन और उत्साह से विद्यालय में प्रत्येक अवसर का आयोजन किया जाता रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है और बच्चों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान देते हुए विकसित करने का अतुलनीय प्रयास है।

 

यही कारण है कि झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ,डीएभी के पूर्व डायरेक्टर एलआर सैनी सहित झारखंड के तमाम शिक्षाविदों ने भी डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना रांची की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से यह विद्यालय प्रत्येक आयोजन तन मन धन से समर्पित होकर करता है, और इन आयोजनों के द्वारा जिस तरह की भावना बच्चों में विकसित करता है निश्चित रूप से यह काबिले तारीफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!