Ranchi: रांची के डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया गया। पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर DAV सरला स्कूल में मनाई जा रही जन्माष्टमी समारोह पर छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण के रंग बिरंगे परिधानों में सज धज कर स्कूल पहुंचे.बच्चे पूरी तरह से राधा कृष्ण की मुद्राओं में दिख रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा की गई,भावपूर्ण प्रार्थना से हुई. बच्चों के द्वारा की गई भावपूर्ण प्रार्थना ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इतना ही नहीं बच्चों ने इस मौके पर मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं नृत्य के माध्यम से करुणा, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे शाश्वत मूल्यों को दर्शाया।
वहीं इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज,मेघा बाखला एवं महिमा सिंह ने राधा कैसे न जले,मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया , बंशी बजैया नन्दलाल कन्हैया जैसे अनेकानेक भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसका बच्चों ने काफी लुत्फ उठाया और बच्चों ने भी डांडिया के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के भजन गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
वहीं डीएभी सरला स्कूल के डायरेक्टर मेंहुल दूबे ने इस मौके पर कहा कि विधालय सभी त्योहारों को आयोजित कर बच्चों को उनकी विशिष्ट प्रतिभाएं प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बच्चे एवं अभिभावक ऐसे आयोजनों पर पूरा इंजॉय भी करते हैं।