ऑपरेशन सिंदूर :पाकिस्तान ने भारत पर 8 मिसाइल और लगभग 50 ड्रोन से हमला किया जिसे भारत के एयर डिफेन्स सिस्टम ने नाकाम कर दिया.वहीं भारत ने पाकिस्तान के सभी 8 मिसाइल, लगभग 50 की संख्या में ड्रोन, दो JF17 और एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया.
वहीं भारत ने भी अटैक के बाद लाहौर, सियालकोट, करांची, रावलपिंडी और पेशावर पर जबरदस्त हमला किया. इंडियन नेवी ने करांची पोर्ट को लगभग तबाह कर दीया है