RANCHI: आज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने डोरंडा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।

बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुये कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा, बाबा भीमराव अंबेडकर देश के संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक,अर्थशास्त्री व राजनीतिज्ञ थे। बाबा साहेब उन चंद आर्थिक सिद्धांतकारों में से एक थे जिनका आर्थिक नीतियों और योजनाओं के प्रति दृष्टिकोण व्यावहारिक और लोक हितकारी था। बाबा साहब ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को पिरोकर संविधान का सृजन किया।वह एक विधिवेत्ता होने के साथ ही बहुजन राजनीतिक नेता और एक बौद्ध पुनरुत्थान वादी भी थे,जिन्होंने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में सर्वव्यापित जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में बिता दिया।

 

कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने बाबा साहब को दलित और आदिवासियों का हितैषी बताया.कांग्रेस नेता ने कहा, बाबा साहब दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर सरकारी नौकरियों में आगे बढ़ने का मौका दिया, तो वहीं दूसरी तरफ समता मूलक समाज की स्थापना को संविधान में उतार कर देश के लोगों को हर तरह से शक्तिशाली बनाने का काम किया।

रविदास महासभा के प्रांतीय महासचिव सह श्रद्धांजलि समारोहके आयोजक दीपक राम ने कहा, बाबा साहब को बौद्ध महा शक्तियों के दलित आंदोलन को प्रारंभ करने का श्रेय भी जाता है,बाबा साहेब की सोच आज की सामाजिक, आर्थिक नीतियों, शिक्षा, कानून और सकारात्मक कार्रवाई के माध्यम से प्रदर्शित होती है ऐसे महान शक्ति को कोटि-कोटि नमन है।

वहीं इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता अनिकेत कुमार, संजय तिर्की, विकास कुमार,ललन कुमार,रोशन केरकेट्टा,उत्तम मिंज,रोशन खलखो और मेहुल दुबे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!