Ranchi: 11 मई को कोडरमा जायेंगे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीनों वरिष्ठ नेता, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर आम जनता से उन्हें विजयी बनाने की अपील करेंगे। इस दौरान नेता गण वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे तथा सोशल एक्टिविस्ट से भी संवाद स्थापित करेंगे।
वहीं कल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक दूबे ने कहा,कल पूर्वाहन 7.00 बजे तीनों नेतागण सड़क मार्ग से रामगढ़, हजारीबाग, बरही होते हुए कोडरमा पहुंचेंगे। इंडिया गठबंधन के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह स्पष्ट रुप से कहा गया है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है ताकि जनविरोधी भाजपा सरकार को इस देश से हटाया जा सके।