Ranchi: झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजभवन (जाकिर हुसैन पार्क के पास) रांची के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 12वे दिन भी जारी है जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने की और इसका संचालन गोड्डा जिलाध्यक्ष नेमानी पासवान ने किया।

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदर, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे और चौकीदारी व्यवस्था को बचाने के लिए झारखण्ड विधान सभा से प्रस्ताव पास किया जाय ताकि चौकीदार दफादरो को न्याय मिल सके ।

आज 31जुलाई को सभी विमुक्त और एवजी चौकीदार दफादार भारी संख्या मे राज्य सरकार द्वारा चौकीदार दफादार के रिक्त पदो पर निकाले गए विज्ञापन का विरोध किए।

कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि 29 जुलाई को झारखण्ड विधान सभा का घेराव किया गया था, इस दौरान झारखण्ड सरकार के गृह विभाग के संयुक्त सचिव, राँची पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता और, राँची सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार के साथ वार्ता हुयी थी, और हमारी मांगो पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखण्ड के गृह विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया था । गृह विभाग से आज सुचना मिली है कि कल गृह सचिव के साथ दोपहर बाद वार्ता होगी लेकिन मुख्यमंत्री जी के यहां से वार्ता हेतु समय नहीं मिल पाया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एतवा उरांव, प्रदेश संयुक्त सचिव नेजावत अंसारी,चतारा जिलाध्यक्ष,उमेश पासवान लोहरदगा जिलाध्यक्ष शमशुल अंसारी सहित अन्य चौकीदार दफादार भी शामिल थे।

 

श्री सिंह ने कहा की सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने और एवजी चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 [4 ]की भावना के आलोक में झारखंड सरकार तत्काल अध्यादेश जारी करें या झारखंड विधानसभा से झारखंड ग्राम चौकीदार [ संशोधन ] विधेयक 2024 पारित कर चौकीदार दफादारो के साथ न्याय करें ।

सेवाविमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और अनुकम्पा के आधार पर चौकीदारों के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन को रद्द करने हेतु एवं चौकीदारों कि नियुक्ति हेतु पुरानी नियुक्ति व्यवस्था कि मांग आज झारखण्ड विधानसभा में करने वाले पक्ष विपक्ष के माननीय सभी विधायकों के प्रति झारखण्ड राज्य दाफादार चौकीदार पंचायत आभार व्यक्त करती है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुरेश राम, तौहीद आलम, मिना देवी संजय पासवान, मोहन हेमब्रम, रंजीत पासवान अखिलेश साहू, आशुतोष कुमार पासवान,निमाय चंद्र रजवार,उमेश कुमार महली,देव गोप ,विकाश सिंह, नंदलाल माहली हारु माझी, प्रदीप गोप, तपन कुमार पासवान प्रदीप सोरेन रंजीत कुमार एतवा उरांव गौतम मंडल, दया ,निलमणि पुज्जरनि,अनुष्ना पुज्जरनि, स्वप्न यादव ,रवि कुमार आदि भारी संख्या में चौकीदार शमिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!