JAMSHEDPUR: भारतीय जन सेवक परिषद जमशेदपुर के तत्वाधान में आयोजित 27 वा रक्तदान महोत्सव का उद्घाटन करते हुए पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा , रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं. लगातार 27 वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित कराकर गरीब जरूरतमंद लोगों मदद कर रहा है भारतीय जन सेवक परिषद. मेरी ओर से भारतीय जन सेवक परिषद जमशेदपुर के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय को और उनकी सारी टीम को समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में लगातार 27 वर्षों से योगदान देने के लिए बहुत-बहुत बधाई, इनके द्वारा इस तरह के किए गए कार्य ही मानवता की सच्ची सेवा है. हम आपको बता दें कि पिछले 27 वर्षों से भारतीय जन सेवक परिषद रक्तदान महोत्सव और शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता रहा है
आज जमशेदपुर में भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय के नेतृत्व में 27 वां रक्तदान महोत्सव एंव सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्मीनारायण कृपा हाॅल, छोटागोविन्दपुर में किया गया. शिविर में 98 युनिट रक्त संग्रह हुआ, साथ ही सम्मान समारोह में गोविन्दपुर के वैसे होनहार खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता और अपने क्षेत्र और देश का नाम रौशन किया है, वैसे पांच विजेता खिलाड़ियों को जिनमें रणजी टीम की क्रिकेटर अश्विनी कुमारी, राष्ट्रीय तैराकी में गोल्ड मेडलिस्ट राणा प्रताप सिंह, रोल वाॅल में नेशनल चैंपियन ऋषभ सिंह, बाक्सिंग के स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल नेहा शाह, पावरलिफ्टिंग के स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल रक्षित झा को प्रशस्ति-पत्र एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया.
वहीं रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक दुबे और विधायक मंगल कालिंदी ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आनन्द बिहारी दुबे, टाटा मोटर्स युनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महासचिव आर के सिंह, जिला पार्षद परितोष सिंह, विजय यादव, जम्मी भाष्कर, डी डी त्रिपाठी, पवन सिंह, कमलेश सिंह, हरेन्द्र मिश्रा, अंजय सिंह भोला, मनोकामना सिंह अजय, रमेश अग्निहोत्री, संगीता कुशवाहा, मृत्युंजय सिंह, कामेश्वर पाण्डेय, शशि सिन्हा, उमेश श्रीवास्तव, रोहित कुमार, सीवी राजु एवं बी वी डी ए तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक शामिल हुए.
कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में परिषद के रमण झा, अरविंद साहु, नरेश गौरा, संदीप झा, संजय उपाध्याय, रौशन सिंह बिट्टू, तरुण श्रीवास्तव, संतोष सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार साह प्रमुख रूप से सक्रिय रहे.