Ranchi: भाजपा, इंडिया गठबंधन, लोजपा के संकल्प पत्र के बाद रांची से निर्दलीय विधायक उम्मीदवार उत्तम यादव ने रांची के विकास का संकल्प पत्र जारी किया. बात अगर रांची के विकास का संकल्प पत्र की करें तो यह पूरा संकल्प पत्र 17 से 20 बिंदुओं में जारी किया गया है. निर्दलीय उम्मीदवार उत्तम यादव इस संकल्प पत्र के जरिए जनता के कितने करीब पहुंच पाते हैं और जनता कितना भरोसा इन पर कर पाती है यह तो 23 नवंबर के परिणाम ही बताएंगे. हालांकि झारखंड में जितने भी राजनीतिक दल हैं उन्होंने तो अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है और उसी की तर्ज पर रांची के विकास का संकल्प पत्र निर्दलीय उम्मीदवार उत्तम यादव ने जारी किया है.
रांची के विकास का संकल्प पत्र
1 नशा मुक्ति रांची अभियान:- नशा मुक्ति रांची अभियान में सबसे प्राथमिकता युवाओं को नशे से बचाना और नशा मुक्त समाज बनाना है. हालांकि यह योजना बद्ध तरीके से होगा और इस योजना में चरस, अफीम, ब्राउन शुगर जैसी नशीली पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जागरूकता कार्यक्रम और पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की बात कही गई है
2 हर घर में साफ नल का जल:- सभी परिवारों को स्वच्छ और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराना, नये जल स्रोतों का विकास, डैमों और जलाशयों की सफाई और पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया जाएगा इसके तहत
3 डेमो की सफाई और संरक्षण इसके तहत डेमो से 25 -30 फीट गार्ड निकालकर जल भरा क्षमता बढ़ाएंगे ताकि सुख के समय भी पानी उपलब्ध हो
4 रांची के हर मोहल्ले में रोड नाली और जल जमाव से मुक्ति बेहतर सड़क निर्माण हर मोहल्ले में जल निकासी की सही व्यवस्था और बारिश के समय जल जमाव से मुक्ति यह रहेगी प्राथमिकता
5 लाइब्रेरी और यूथ क्लब की स्थापना:- युवाओं का सर्वांगीण विकास यह प्राथमिकता के तौर पर इस योजना में रखा गया है. हर मोहल्ले में लाइब्रेरी और यूथ क्लब ताकि शिक्षा और खेलकूद की सुविधा सुलभ हो सके
6 धार्मिक स्थलों और पुजारी की सहायता::- धार्मिक स्थलों का सम्मान और पुजारी की आर्थिक मदद खासकर इस योजना के तहत मंदिर के पुजारी और वाहनों को मस्जिद मद्रास की तर्ज पर सहायता राशि प्रदान करना है जिससे पुजारी को आर्थिक तौर पर मदद मिल सके
7 शहीदों के सम्मान उनके परिवारों की सहायता
8 रांची में मेडिकल इंजीनियरिंग और आईटीआई कॉलेज की स्थापना
9 मॉडल सरकारी स्कूल
10 परीक्षा पेपर लीक पर सख्त कानून
11 प्राइवेट स्कूलों में फीस नियंत्रण
12 जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़ा बैंक
13 अपराध नियंत्रण और सुरक्षा
14 जल संरक्षण और हरियाली अभियान
15 शहीद परिवारों को उनका अधिकार दिलाना
16 युवाओं के लिए रोजगार और स्किल डेवलपमेंट
17 ट्रांसपेरेंसी और जनसुनवाई जैसे अहम मुद्दों के साथ यह संकल्प पत्र जारी किया गया है. जिससे जनता का भला हो सके और स्वच्छ रांची और सुंदर रांची बन सके