Ranchi:मोदी 3.0 कि पूर्ण बजट आज संसद में पेश किया गया. आम जनता को राहत देने की बात सत्ता पक्ष कर रही है, वहीं बजट के पेश होते और भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को सुनने के बाद झारखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश कि अर्थव्यवस्था अभी स्लोडाउन है, ऐसे में लोगों की आय और नौकरियां कम हो जाती है. यह भी देखा गया है की जीडीपी की वृद्धि दर पिछले 4 सालों में इस वर्ष सबसे न्यूनतम है. पेश किए गए आर्थिक सर्वे में भी अनुमान लगाया गया है कि आने वाले वर्ष में भी जीडीपी 6.3% से 6.8% तक ही रहेगी, इसके ज्यादा बढ़ने की भी उम्मीद नहीं है ।ऐसे में देश का आम बजट बढ़ते महंगाई को कम करने में कोई योगदान नहीं कर पाएगी ।वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण में घोषणा किया गया की 12 लाख तक कोई आयकर नहीं लगेगा, यह पूरी तरह भ्रामक है, क्योंकि आयकर की सीमा सिर्फ एक लाख तक बढ़ाया गया है, जो हम 5 लाख तक छूट की उम्मीद कर रहे थे ।

झारखण्ड कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 130 करोड़ के देश में सिर्फ तीन करोड़ 19 लाख लोग टैक्स पेयर हैं ऐसे में ज्यादातर जनसंख्या को कुछ भी हाथ नहीं लगा ।इतना ही नहीं देश में असंगठित क्षेत्र के दैनिक मजदूरों की संख्या अधिक है, जिनकी आय घटी है, यह हम नहीं सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने कल पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा है ।उन्होंने स्वीकार किया है कि प्रतिदिन कमाने वाले व्यक्ति कि आय 2017-18 से अभी कम हुए हैं ।
झारखण्ड के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि आम बजट भी अब राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किये जा रहे हैं, तभी तो चुनावी राज्यों को फोकस किया गया और झारखंड की उपेक्षा की गई है ।
क्या कर रहे हैं कांग्रेस के आर्थिक मामलों के जानकार सूर्यकांत शुक्ला
हालांकि यह तो थे झारखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव, लेकिन जब हमने कांग्रेस के आर्थिक मामलो के जानकार सूर्यकान्त शुक्ला से बात कि तो उन्होंने भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की प्रति को दिखाते हुए कहा कि उनके भाषण में आप देख सकते हैं कितना विरोधाभास है हालांकि हमने आम जनता की राहत की बात कही तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आम जनता को इससे कोई राहत दिखाई नहीं दे रही.