Ranchi: ज्योति पब्लिक स्कूल, बड़ा तालाब रांची परिसर में आज झारखंड के ओड़िया भाषियों के सांस्कृतिक संगठन उत्कलिका रांची ने ओड़िया नववर्ष और महाविषुव संक्रान्ति उत्सव बडी धूम धाम से मनाया। इस मौके पर उत्कालिका परिवार के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां मौजूद उत्कलिका परिवार के सभी सदस्यों और गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया।
वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व झारखण्ड उत्कलिका के उपाध्यक्ष हेमंत दास ने ओड़िया नववर्ष की सभी को हार्दिक बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा हमारा यह संगठन हमारे संस्कृति की झलक दिखाता है. जहां भी ओड़िया भाषी हम लोग रहते हैं वहां के आसपास का माहौल अनेकता में एकता का हो जाता है. सभी लोग चाहे वह जिस भी भाषा क्षेत्र के हों हम सभी एक साथ मिलकर रहते हैं. हमारे अनेकता में एकता की यह संस्कृति ही हमारी भारतीय संस्कृति और उड़िया संस्कृति को एक अलग पहचान देती है.
वहीं इस कार्यक्रम में उत्कलिका के उपाध्यक्ष हेमंत दास, कोषाध्यक्ष प्रभात रथ, सह संपादक डा. असित महापात्र, रुद्र नारायण भंज देव और सभी एक्जीक्यूटिव सदस्य उपस्थित थे।