Ranchi: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज अपराह्न 3 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर उनका जोरदार अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे, डॉ. एम. तौशिफ, शकील अख्तर अंसारी, केदार पासवान, डॉ. कुमार राजा समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर रेड्डी के प्रति अपना समर्थन और उत्साह प्रकट किया। कार्यक्रम स्थल पर गगनभेदी नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रेड्डी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट पर माहौल जश्न जैसा रहा।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा,“झारखंड की धरती हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और एकजुटता की मिसाल रही है। उपराष्ट्रपति पद के INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को यहां से भारी समर्थन मिलेगा। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य इस बात का संकेत देता है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी परिणाम निश्चित रूप से पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा झारखंड कांग्रेस पूरी मजबूती से रेड्डी के साथ खड़ी है और राज्य की जनता का उन्हें व्यापक समर्थन हासिल होगा।झारखंड कांग्रेस प्रभारी के.राजू की लगातार झारखंड में सक्रियता और सूझबूझ और परस्पर तालमेल ने गठबंधन को और मजबूत किया है।