बोकारो: झारखंड के बोकारो रेलवे-स्टेशन से 1300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था,आज आस्था स्पेशल ट्रेन से रामलाल के दर्शन करने अयोध्या रवाना हुआ. वहीं इस आस्था स्पेशल ट्रेन को झारखण्ड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन पर भाजपा के बोकारो जिला अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद रहे.
वहीं इस आस्था स्पेशल ट्रेन की बात करें तो इसे काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था और जैसे ही ट्रेन बोकारो स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई पूरा रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. वहीं अगर आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की बात करें तो काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे इस यात्रा में शामिल है. इस आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को तीन दिनों तक यात्रा करना होगा, उसके बाद यह अयोध्या पहुंचेंगे और रामलाल का दर्शन करेंगे.
वहीं 5 फरवरी से 7 फरवरी तक कि यात्रा के लिए प्रत्येक श्रद्धालुओं को ₹1100 देकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ा . इस ₹1100 में श्री राम भक्तों को तीन दिनों तक खाना,पीना,भी मिलता रहेगा. इतना ही नहीं इस आस्था स्पेशल ट्रेन को लेकर राम भक्तों में भी काफी उत्साह दिखा उन्होंने इस मौके पर कहा,देश के प्रधानमंत्री ने जिस तरह से हमें राममंदिर के रूप में सौगात दिया है,हम काफी उत्साहित हैं. हमलोग आज प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जा रहे है ऐसे में आज प्रधानमंत्री को हम लोग बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उनके प्रयास से ही आज श्री राम भक्तों को अपने भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है.
वहीं इस मौके पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा की ये बहुत ही आनंद का क्षण है.यह मेरे लिए गौरव का क्षण है. वहीं झारखंड भाजपा के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा, झारखंड बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय जी के साथ हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना करने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ है. यह हम सबों के लिए गौरव का पल है. हम सौभाग्यशाली हैं, कि हम लोगों को मौका मिला है कि हम राम भक्तों को अयोध्या ले जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखा सके.