Ranchi:भगवान श्रीराम के भक्तों का महापर्व रामनवमी के मद्देनजर आज रांची के प्रेस क्लब में श्री सनातन महापंचायत ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमे काफी संख्या में राम भक्त शामिल हुए
श्री सनातन महापंचायत के इस महत्वपूर्ण बैठक मे कइ मुद्दो पर मंथन हूई, साथ ही साथ कमीटी का विस्तार एवं रामनवमी महोत्सव 2024 को सफल बनाने का संकल्प लिया गया.बात अगर इस बैठक कि करें तो इस बैठक में रांची महावीर मंडल, चैती दुर्गा पुजा समिति,राची के विभिन्न आखाडो के प्रतिनिधिमंडल जैसे बुटी मोड़, बड़गाई ,बरियातू,मोरहाबादी, रातुरोड़,कचहरी, पंडरा, हेहल,बजरा, चुटिया, पुनदांग, अरगोड़ा, डोरण्डा, बिरसा चौक,कांके, हिनु,नामकुम, सामलौंग,कोकर,आदि कई अखाड़ों के प्रतिनिधिमंडल, शहर के बुद्धिजीवी, मातृशक्ति और युवा सहित कई रामभक्तों ने अपने सुझाव रखे
श्री सनातन महापंचायत की 2024-25,की नई कमीटी का किया गया विस्तार
श्री सनातन महापंचायत के नई कमेटी का इस बैठक में विस्तार भी किया गया,जिसमे मुख्य संरक्षक डाॅ आशा लकड़ा,रांची सांसद संजय सेठ,रांची के विधायक सी पी सिंह,हटिया विधायक नवीन जायसवाल,कांके विधायक समरी लाल को बनाया गया
वहीं संरक्षक संजय कुमार जयसवाल, कृपा शंकर सिंह, मुकेश पांडे, रामधन वर्मन, अशोक पुरोहित, रमेश सिंह, शैलेशवर दयाल सिंह,राकेश सिंह,रिषी साहदेव और सुजीत सिंह को बनाया गया
मुख्य संयोजक का पद ललीत नारायण ओझा और वरिष्ठ संयोजक- संजय मिनोचा, शशांक राज, संयोजक- अनिल राम ,संजीव चौधरी, राजेश प्रसाद और राहुल चौधरी को बनाया गया.
इस रामनवमी में महिला विंग भी रहेगी ऐक्टिव
श्री सनातन महापंचायत ने रामनवमी के मद्देनजर महिला विंग का भी विस्तार किया है. महीला विंग में नितु सिंह, पूनम सिंह और कुमुद झा कमान संभालेंगी.
वहीं युवा समन्वय में संजय महतो, बबन बैठा, चन्दन प्रजापति, शुभम जयसवाल और रौनक चौधरी शामिल हैं
कला संयोजक आशुतोष दिवेदी,सरना सनातन समन्वय नकुल तिर्की,मीडिया विंग अमीत चौधरी और राहुल कुमार दुबे को बनाया गया है
इतना ही नहीं कार्यालय प्रभारी शिव किशोर शर्मा,राची महानगर संयोजक युवराज पासवान, सह संयोजक सत्यजीत कुमार,संजीत सिंह, सुभाष साहु, राहुल सिन्हा चंकी राना रणधीर रजक.ग्रामीण समन्वय- महेश महतो सोनु, राजकिशोर साहु,सोशल मीडिया प्रभारी- मेहुल प्रसाद , मंटू दुबे को बनाया गया
वही इस श्री सनातन पंचायत के मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा ने कहा, इस वर्ष का रामनवमी भव्य रूप से मनाया जाएगा. पूरे रांची शहर को महापंचायत राममय करेगी. श्री सनातन महापंचायत रांची के राम भक्तों से अपील करती है कि सभी राम भक्त अपने-अपने घरों में श्रीराम का झंडा जरूर लगाये.
वहीं इस मौके पर श्री सनातन महापंचायत ने सभी संगठनो के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, जिसमे मुख्य रूप से किशोर साहु, राजीव रंजन मिश्रा, रवि कुमार पिंकू, दीपक ओझा, शंकर दुबे, रामधन वर्मन, अशोक पुरोहित, मुकेश पांडे, संजय मिनोचा, प्रमोद सारस्वत, गोपाल पारिख, रिषी साहदेव, सुजित सिंह, दिलीप कुमार,राधे सिन्हा,रणधीर रजक संतोष सिंह,संजीत सिंह ,रोहित पांडे ,मणिकांत ,सतीश सिंह,गौरव भाटिया , सहित विभिन्न जगह से आए हुए सैकड़ो रामभक्त सनातनी मौजूद थे