रांची: झारखंड में खेलों का स्तर कैसे ऊंचा उठ इसे लेकर जे के ग्रुप आफ कंपनी लगातार भारत सरकार द्वारा स्वीकृत तमाम खेलों और इन खेल के खिलाड़ियों और राज्य के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. वहीं इसी कड़ी में आज रांची के रातू में स्थित जेके इंटरनेशनल स्कूल में झारखंड के फिल्म जगत के कलाकारों के क्रिकेट का आयोजन कंपनी द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद महुआ माझी और जेके ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने किया. वहीं झारखंड के कलाकारों के लिए आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड के लगभग 500 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया.
क्या है कलाकारों के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराने की वजह
झारखंड के कलाकारों के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के पीछे की वजह के सवाल पर जे के ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने कहा, वर्तमान समय में युवाओं में सुसाइड करने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है,चाहे वह कलाकार ही क्यों ना हों, वह फ्रस्ट्रेशन में आकर ऐसे कदम उठा रहे हैं. ऐसे में इस प्रकार के खेल का आयोजन कर उनके मानसिकता में बदलाव लाने का यह मेरा एक प्रयास है. वहीं इस प्रकार के आयोजन से बड़े कलाकारों और छोटे कलाकारों के बीच की दूरी भी समाप्त होती है, साथ ही नए कलाकारों को इस मौके पर वरिष्ठ कलाकारों से सीखने का मौका भी मिलता है.
नशा से मुक्त जीवन हो युवाओं का
कंपनी के अध्यक्ष ने इस प्रकार के खेल के आयोजन के लाभ को बताते हुए कहा कि खेल से हेल्थ तो सही होता ही है साथ ही हमारा उद्देश्य इस खेल के जरिए नशा से युवाओं को मुक्ति दिलाना है. मेरी कंपनी इसीलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है कि राज्य और देश के युवा इन कलाकारों से खेल से जुड़ने और नशा से मुक्त जीवन जीने की सीख लें
झारखंड की फिल्म नीति सही इंप्लीमेंट जरूरी
झारखंड के फिल्म नीति के सवाल पर जेके ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा, राज्य सरकार की फिल्म नीति सही है लेकिन इसका इंप्लीमेंट सही से नहीं हो पा रहा. फिल्मों के लिए आवश्यक कई प्राकृतिक लोकेशन से भगवान ने झारखंड को नवाजा है, लेकिन सरकार इसे आर्थिक तौर पर विकसित कर इसका उपयोग नहीं कर पा रही है, जिससे यहां के कलाकार आज बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है. कई बड़े प्रोजेक्ट आज झारखंड से दूर है, अगर वह प्रोजेक्ट झारखंड में रहते तो यहां के कलाकार भी बेरोजगारी का दंश आज नहीं झेलते