Ranchi: झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुये झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने ईमेल के माध्यम से राज्य के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी देने की मांग राज्य के प्रधान सचिव
शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार और रांची के उपायुक्त से की.

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने मेल में साफ तौर से इंगित करते हुए लिखा कि अत्यधिक तापमान में वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दी जाय. राज्य में पड़ रहे भीषण गर्मी से छात्रों के स्वास्थ खराब हो सकते हैं इसलिए शिक्षा विभाग छात्रों के हित में निर्णय ले और राज्य के सभी सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूलों में तत्काल छुट्टी देने की घोषणा करे।

वहीं झारखंड के मुख्य शहरों में तापमान की बात करें तो राजधानी रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में भी तापमान 42 से 45 डिग्री रिकार्ड की गई है तथा मौसम विभाग के द्वारा भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है। इन परिस्थितियों में छोटे-छोटे नोनीहाल (बच्चों) को स्कूल भेजना हर अभिभावक के लिए चिंतनीय है।

इतना ही नहीं अजय राय ने पत्र में कहा है कि पूरे राज्य में देखें तो कोई हॉस्पिटल ऐसा नहीं है जहां पर बच्चों का इलाज ना चल रहा हो या बीमार की खबर नही मिल पा रही है । सुबह स्कूल जाते समय कोई परेशानी नहीं होती, मगर स्कूल छुट्टी के बाद घर आने के दौरान पैदल या बसों में उनकी हालत अत्यंत खराब हो जाती है क्योंकि उस वक्त सूर्य देव अपने रौद्र रूप में रहते है। इन परिस्थितियों में बच्चों का स्वास्थ्य हर अभिभावक के लिए सर्वोपरि है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ज्यादा ना पड़े इसको लेकर ऑनलाइन पढ़ाई किए जाने की व्यवस्था की जा सकती है जो पूर्व में कोरोना काल में भी होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!