विद्यार्थियों को “आपो दीपो भवः” की शिक्षा दें निजी विद्यालय: डा रामेश्वर उरांव
रांची: पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) का स्टेट कॉन्फ्रेंस हुआ समाप्त. संपूर्ण झारखंड से इस स्टेट कॉन्फ्रेंस में पासवा के 126 पदाधिकारी गण, निजी विद्यालयों के संचालक और शिक्षाविद शामिल हुए. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और पासवा के राष्ट्रीय सह प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में आयोजीत स्टेट कॉन्फ्रेंस में कई अहम फैसले लिए गए.
वहीं कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पासवा के संरक्षक झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा, बच्चों को शिक्षा देना है कि “आपो दीपो भव:” यानि आप खुद में दिया बनो. महात्मा बुद्ध का जब अंतिम समय आ गया तो उनके भाई उनके पास गए और उनसे पूछा आप तो चले जाएंगे तो हमारा रास्ता कौन बनेगा,*महात्मा बुद्ध ने कहा आपो दीपो भव:* अर्थात अपना दीपक स्वंय बनो, मैं यहां मौजूद सभी शिक्षकों से यही आह्वान करुंगा की बच्चों की भी यही शिक्षा दें.
वहीं आरटीई कानून को लेकर हो रहे परेशानियों पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा आपको निराश नहीं होना है, बात सही है कि आपके साथ अन्याय हुआ है झारखंड में,क्यों हुआ मैं यह नहीं कह सकता, क्योंकि उस समय मैं नहीं था,नहीं होना चाहिए था। आरटीई कानून पूरे देश में लागू हुआ तो व्यवस्था में भी एकरूपता होनी चाहिए। सरकार के पास तो जमीन पड़ी हुई है लोग कब्जा भी किए हुए रहते हैं, लेकिन प्राइवेट व्यक्ति जमीन खरीद कर स्कूल बनाता है तो निश्चित रूप से जमीन लेने की भी एक सीमा होगी,सरकारी पदाधिकारियों को भी इस पर ध्यान देना होगा।
डॉ उराँव ने कहा अफसोस इस बात कि है सब आपके ही स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और सब आपका ही विरोध करते हैं। मंत्री के बेटे हों या पदाधिकारी के, सबके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं,स्थिति यह है अमीर गरीब,मंत्री संत्री सभी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना भी चाहते हैं और पढ़ाते हैं, फिर भी सब लोग आपके ही विरोध में खड़े रहते हैं जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।यह सरकार आपके विरोध में नहीं है यह मैं आपके दावे के साथ कह सकता हूं, मैं आपको मुख्यमंत्री के पास ले चलूंगा, सतत प्रयत्न करने पर सफलता मिलती है। आपको निराश नहीं होना है, मैं पासवा के साथ रहूंगा, आपकी अगवाई करूंगा,राजनीति में भी रहूंगा,अपने प्रभाव से आपके लिए आपके बेहतरी के लिए कार्य, बच्चों – शिक्षकों के लिए कार्य करूंगा।
वहीं अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने पासवा कि तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पासवा ने एक क्रांति ला दिया है,10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स को राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर सम्मानित करने का पासवा का यह अभियान निश्चय ही सराहनीय है,बच्चों को सम्मानित करने का आप अपना कार्यक्रम तय करें मैं पासवा के साथ बच्चों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में शामिल रहूंगा।
वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड के निजी विद्यालयों के हितों के लिए पासवा एकमात्र संस्था बनकर उभरा है, पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन , वस्तूतः शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दिया है, पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन , बहुत जल्द संपूर्ण राष्ट्र का सबसे बड़ा संगठन बनेगा. आलोक दुबे यही नहीं रुके उन्होंने पासवा के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष झारखंड में राष्ट्र का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करता रहा है पासवा और इस वर्ष भी रांची तथा झारखंड के विभिन्न जिले में मैट्रिक तथा इंटर के छात्रों को सम्मानित करने का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करेगी पासवा
वहीं पासवा के प्रदेश महासचिव ने बताया कि पा स वा का यह स्टेट कॉन्फ्रेंस झारखंड में निजी विद्यालयों का एक अभूतपूर्व सम्मेलन था। जिसमें एक साथ इतने मुद्दों पर परिचर्चा हुई निजी विद्यालयों के समस्याओं,आर टी ई के मुद्दे पर चर्चा हुई शैक्षणिक गतिविधियों पर परिचर्चा हुई संगठनात्मक विकास हेतु प्रांतीय और जिला स्तरीय पासवा कमेटी का गठन हुआ। वस्तुताः यह एक दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस गागर में सागर इस संज्ञा को चरितार्थ करता है।
कौन-कौन से अहम फैसले लिए गए स्टेट कॉन्फ्रेंस में
झारखंड में निजी विद्यालयों की स्थिति एवं शैक्षणिक विकास हेतु कई विषयों पर परिचर्चा के बाद निम्न मुद्दों पर फैसला लिया गया और विशेष गाइडलाइन भी जारी किया गया।
1. नई शिक्षा नीति एवं विद्यालय में सीमित संसाधन में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षिक परिवेश को अपनाना
2. ड्रग्स के कुप्रभाव पर बच्चों को जागृत करना एवं नशा मुक्त समाज बनाने की आवश्यकता
3. ऑन चाइल्डहुड एजुकेशन के तहत छोटे बच्चों के लिए शिक्षा के नवीन तकनीक को अपनाना
केरली स्कूल रांची के प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश पिल्लई ने नई शिक्षा नीति पर अभूतपूर्व पैनल डिस्कशन किया तथा उन्होंने नई शिक्षा नीति के अनुरोध बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देने पर तथा उन्हें स्थानीय भाषा की दक्षता पर प्राथमिकता देने का प्रयास करने की सलाह निज विद्यालयों को दी।
संगठन का विस्तार, प्रांतीय और जिला स्तरीय समिति का गठन
पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नीरज कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे जी को राष्ट्रीय कमेटी गठित होने तक कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बनाए रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे संपूर्ण कार्यकारिणी समिति ने अनुमोदित किया जिसका अनुमोदन राष्ट्रीय काउंसिल के विस्तारित अधिवेशन में जल्द ही पूर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रस्ताव पारित कर लिया जाएगा। स्टेट कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कमेटी का गठन एवम जिला कमेटी का गठन किया गया जिसकी सूची पासवा कल जारी करेगी।
प्रदेश महासचिव नीरज कुमार में बताया कि पासवा प्रत्येक वर्ष झारखंड में झारखंड का ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करता है, इस वर्ष भी बहुत जल्द सबसे पहले खेल गांव रांची में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और उसके पश्चात प्रत्येक जिले में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
स्टेट कॉन्फ्रेंस का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने किया। इस मौके पर विपिन कुमार, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, नीरज कुमार, सुभाष उपाध्याय, डॉक्टर सुषमा केरकेट्टा, रुपेश कुमार,मुन्ना कुमार,राशीद अंसारी, अल्ताफ अंसारी, एस एन पाठक,अभिषेक साहू, संजीत यादव, ज्ञानेश्वर दयाल, अल्ताफ अंसारी, नाजिया तबस्सुम, सुनीता सहाय,वीणा कुमारी,सुनीता कुमारी, उमेश प्रसाद मेहता, श्वेता प्रसाद, रंजीता पांडे, सुनीता कुमारी, रघुवीर राम, मेघाली सेनगुप्ता, मुख्य रुप से उपस्थित थे।