Ranchi:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए नियुक्ति  और नियुक्ति नियमावली के मुद्दे पर राज्य सरकार घेरा। झारखंड बीजेपी प्रवक्ता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आज के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दिए गये PGT अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्रों को लेकर कहा कि आज का नियुक्ति पत्र समारोह सिर्फ मुख्यमंत्री के चेहरे को चमकाने के लिए आयोजित किया गया था। प्रतुल ने कहा कि ये सस्ती लोकप्रियता के लिए नौकरी बांटने का दिखावा करने का कार्यक्रम था जिसके जरिए युवाओं को ठगने का कार्य किया गया।प्रतुल ने कहा कि पीजीटी परीक्षा पर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए थे। हजारों युवा सड़कों पर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।लाखों परीक्षार्थी इंसाफ के इंतजार में थे। इसी बीच सरकार ने हर-बड़ी में नियुक्ति समारोह को आयोजित किया। पीजीटी परीक्षा में भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण मिले थे। 70% से 80% नियुक्तियां सिर्फ दो एग्जामिनेशन सेंटर के अभ्यर्थियों की हो गई। बोकारो का श्रेया इन्फोटेक केंद्र से 500 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए।भाजपा इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई या किसी सक्षम एजेंसी से कराने की करती रह गई। लेकिन हड़बड़ी में यह सरकार गड़बड़ी करती चली गई।

प्रतुल यहीं नहीं रुके  उन्होंने एग्जाम लेने वाली एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उसी एजेंसी से पीजीटी परीक्षा का एग्जाम करवाया जिसका पुराना ट्रैक रिकार्ड भी विवादित है। जिन परीक्षाओं को इस एजेंसी ने कराया है,सब में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

आखिर चंपई सोरेन से इन नियुक्ति पत्रों को बटवाने में राज्य सरकार ने क्यों परहेज किया

प्रतुल ने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ़ रहती तो वह पूर्व सीएम चंपई सोरेन के कार्यकाल में ही घोषित तिथि के दिन इस समारोह को कर सकती थी।लेकिन जानबूझकर नियुक्ति समारोह को रोका गया। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पदमुक्त किया गया। हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्रों को सिर्फ चेहरा चमकाने के लिए बांटवाया गया।

प्रतुल ने कहा पौने पांच वर्षों तक ये सरकार सिर्फ युवाओं को ठगती रही। आज तक न स्थानीय नीति बनी, ना नियोजन नीति बनी।सरकार ने विधानसभा में खुद स्वीकार किया है कि पिछले 5 वर्षों में घोषित 25 लाख नियुक्तियों की जगह सिर्फ 11,344 हुई है जिसमें हजारों पंचायत सचिव अभ्यर्थी शामिल है जिन्होंने सरकार के खिलाफ लड़कर सर्वोच्च न्यायालय से नियुक्ति पाई थी।

झारखंड में द ग्रेट आई वॉश सर्कस प्रारंभ

प्रतुल ने कहा झारखंड में द ग्रेट आई वाश सर्कस प्रारंभ हो गया है। नियुक्ति पत्र बताकर युवाओं को लॉलीपॉप थमा रही है सरकार।पिछले 5 वर्षों में 25 लाख नौकरियां हो जानी चाहिए थी। प्रतुल ने कहा अभी भी जेएससीसी के द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा के अभियुक्त पकड़े जा रहे हैं। कल ही एक और गिरफ्तारी हुई। लेकिन ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि पीजीटी परीक्षा की ना जांच हुई ना एसआईटी का गठन हुआ। बस सीधे नियुक्ति पत्र बांट दिया गया

प्रतुल ने कहा भारतीय जनता पार्टी युवाओं के हर संघर्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है लेकिन हेमंत सोरेन वन हेमंत सरकार 2 और हेमंत सरकार 3 में भ्रष्टाचार और कदाचार के शिष्टाचार बनने का खेल जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!