RANCHI: झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने आज शाम कोकर डिस्टिलरी पुल स्थित सब्जी बाजार के दुकानदारों से मुलाकात की. वहीं मुलाकात के दौरान सब्जी दुकानदारों ने आदित्य विक्रम जयसवाल से अपना दु:ख व्यक्त करते हुए उनके समक्ष अपनी मांग रखी.
सब्जी दुकानदारों ने आदित्य विक्रम जायसवाल से कहा कि 2016 के सर्वे से लॉटरी सही तरीक़े से निकाला जाए, जो लोग 30 साल से सब्ज़ी लगा रहे है वो कहाँ जाएँगे, सिर्फ़ नये लोगो को जगह मिला है। हम लोग पुराने हैं लेकिन हम लोगों का कहीं नाम नहीं है
वहीं उनकी समस्याओं को सुनने के बाद आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि लालपुर सब्जी बाजार का सर्वे कर दुकाने आवंटित की गई है जिसमे सिर्फ़ गड़बड़ी हुई है, इस मामले पर मैं माननीय मुख्यमंत्री साहब को चिट्ठी लिखकर अवगत कराऊँगा और यह सर्वे के तौर पर सही तरीक़े से दुकान आवंटित करने की माँग करूँगा। इतना ही नहीं मैं नगर आयुक्त महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री साहब से आग्रह करूँगा कि इस पर जाँच हो कि आखिर कहां गड़बड़ी हुई है आखिर क्यों 30 40 साल पुराने लोगों को जगह नहीं मिल पाई। आदित्य विक्रम जायसवाल यही नहीं रुके उन्होंने रांची में बने वेजिटेबल मार्केट पर तंज कसते हुए कहा, करोड़ों रुपया का वेजिटेबल मार्केट बना है इसमें शौचालय एवं पानी तक की व्यवस्था नहीं है, लोग कहा जाएँगे ऐसे में तो लोग बीमारी से त्रस्त हो जाएँगे।
वहीं आदित्य विक्रम ने सब्जी वालों के दु:ख को देखकर रांची नगर निगम पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सब्ज़ी वाले की गिनती 350 है लेकिन सिर्फ़ 130 लोगो को व्यवस्थित किया गया है, जो लोग पुल के पास सड़क के किनारे सब्ज़ी स्टाल लगा रहे है उनको रोजाना नगर निगम का धावा दल आकर गरीब दुकानदारों का समान लेकर चले जाते हैं. नगर निगम तंग करने की मंशा से काम न करे सही तरीके से काम करे। जब गरीब के घर का चूल्हा ही नहीं जलेगा तो पार्क रख कर क्या किया जायेगा, अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पार्क को सब्ज़ी मार्केट के तौर पर आवंटित किया जाए और वैकल्पिक व्यवस्था दिया जाए।
वहीं मौक़े पर अनिल सिंह, पप्पू सिंह, बानेश्वर मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।