RANCHI: पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। अगर पेड़- पौधे नहीं होंगे तो प्राणियों पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो, इसके लिए वर्तमान समय में पर्यावरण का संरक्षण नितांत आवश्यक है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ये बातें झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित 75वें राज्यव्यापी वन महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि गणों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

75 वर्षों से हम मनाते आ रहे हैं वन महोत्सव

मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 वर्षों से हम वन महोत्सव मनाते आ रहे हैं। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि शुरुआत के वन महोत्सव में जो पौधे लगे होंगे, वे वर्तमान समय में किस स्थिति में होंगे। वन महोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित करने का एक बड़ा अभियान है । ऐसे में हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लें, ताकि पर्यावरण में जो असंतुलन पैदा हो रहा है उसे नियंत्रित कर सकें।

एक समय था जब झारखंड में वृक्षारोपण की जरूरत नहीं थी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जल- जंगल और जमीन झारखंड की पहचान रही है। एक ऐसा भी वक्त था, जब राज्य में चारों ओर घने जंगल थे । चारों ओर हरियाली ही हरियाली थी। उस दौरान यहां वृक्षारोपण की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी। लेकिन, जैसे-जैसे हम विकास की ओर बढ़ते गए, जंगलों पर खतरा पैदा होता गया । उद्योग -धंधे का विस्तार, बड़े पैमाने पर खनन कार्य, पूल -पुलिया और सड़कों का जाल बिछने समेत कई अन्य कारणों से बड़े पैमाने पर पेड़ काटे गए । जहां जंगल हुआ करते थे, वहां आज कंक्रीट के जंगल बन गए हैं। प्राकृतिक व्यवस्था में हस्तक्षेप का सीधा असर पर्यावरण पर पड़ा है। प्रकृति का संतुलन बिगड़ने से आज हमें तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम सब आज नहीं चेते तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए सभी को आगे आना होगा, तभी पर्यावरण के साथ अपने जीवन को सुरक्षित रख पाएंगे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव,ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर,कई विधायकगण, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पीसीसीएफ संजय श्रीवास्तव समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!