RANCHI: DAV सरला स्कूल तुपुदाना में सावन माह के अवसर पर आज ग्रीन डे (हरियाली दिवस) का आयोजन किया गया. वही इस हरियाली दिवस में भाग ले रहे बच्चों ने हरे रंग की पोशाक पहन स्कूल आए . स्कूल के सभी बच्चे इस मौके पर अपने साथ पौधे भी लेकर आए।
वहीं हरियाली दिवस के मौके पर DAV सरला स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण, पर्यावरण के महत्व और सभी जीवों के जीवन में वृक्षों की उपयोगिता की शिक्षा देते दिखाई दी
वहीं स्कूल की ओर से आयोजित पर्यावरण कैसे बचाएं कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पर्यावरण के लिए पौधा लगाने हेतु बच्चों को प्रेरित भी इस दौरान वहां मौजूद शिक्षिकाओं ने किया। बच्चों को यह भी बताया गया कि स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियों को खाना चाहिए, इनमें हमें पोषक तत्व मिलते हैं।बच्चों को स्कूल में भी पौधा लगाना सिखाया गया।
DAV सरला स्कूल के निदेशक मेंहुल दूबे ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि, ग्रीन डे प्रकृति और पर्यावरण के प्रति हमारे प्यार को दर्शाता है,हम अपने पर्यावरण की देखभाल करने के लिए हरित दिवस मनाते हैं. मेंहुल दूबे ने कहा हरा उर्वरता, समृद्धि, वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाता है. इतना ही नहीं वहां मौजूद शिक्षिकाओं और बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए स्कूल के डायरेक्टर मेहुल दुबे ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएं और खुद भी अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष तो जरूर लगाए , उससे ज्यादा लगाते हैं तो और अच्छी बात है लेकिन कम से कम 5 तो जरूर लगाने चाहिए, जिससे हम अपने भावी पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण दे पाएंगे
इतना ही नहीं इस मौके पर बच्चों ने फिंगर प्रिंट के माध्यम से हरे रंग का प्रतीक चित्र भी बनाया.
शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला महिमा सिंह ने मौके पर बच्चों को नृत्य एवं संगीत के माध्यम से पर्यावरण एवं प्रकृति की संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ज्ञानवर्धन किया ताकि बच्चे धरती में बढ़ रहे तापमान को लगाकर नियंत्रित करने में विवेकशील बनें।