Ranchi: झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले संघ के झारखंड अध्यक्ष रिमा देवी के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर झारखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा.

 

अपनी 9 सूत्री मांगों में झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सेविका और सहायिका के मानदेय एवं पोषाहार की राशि महीने के 5 तारीख तक उनके खाते में आने, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय की वार्षिक वृद्धि सेविका का 500 और सहायिका 250 को 1000 और ₹500 मध्य प्रदेश की तर्ज पर करने, उम्र की बाध्यता को समाप्त कर 50% आंगनबाड़ी सेविकाओं को पर्यवेक्षक और सहायिकाओं को सेविका पद पर नियुक्ति करने, उडीसा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सेविकाओं को रिटायरमेंट के बाद 5 लाख और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद ढाई लाख रुपये एक मुश्त देने, पोषण ट्रैक्टर में काम करने हेतु सेविका को मोबाइल खरीदने के लिए 20000 और रिचार्ज करने के लिए प्रति माह ₹300 देने, आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को ग्रेजुएटी देने सेविका सहायिकाओं की गर्मी छुट्टी जो रद्द कर दी गई थी उसे पुनः बहाल करने,BLO के कार्य से मुक्ति और पिछले दो वर्षों से लंबित आंगनवाड़ी कार्यालय भवन का किराया अति शीघ्र देने की मांग रखी.

वहीं इनकी मांगों  को लेकर मंत्री बेबी देवी  ने  भी संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही. हालांकि देखना यह होगा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मांग कब तक पूरी हो पाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!