Ranchi: आज राजधानी रांची में पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा ने क्रिसमस का उत्सव मनाया।पासवा के सम्माननीय मुख्य संरक्षक डॉ. रमेश्वर उरांव, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार दूबे, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव,महासचिव फलक फातिमा,नीरज सहाय,मेहुल दुबे ,रूपा राव समेत पूरे पासवा परिवार को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए बोकारो कार्मल स्कूल की सिस्टर एम. मलार, सिस्टर प्रेमलता और उनकी पूरी टीम आज रांची पहुंची थी। वहीं बोकारो कार्मल के सिस्टर्स ने वहां मौजूद पासवा के सभी पदाधिकारियों को तोहफे और केक के साथ क्रिसमस से पूर्व क्रिसमस की बधाई दी।
वहीं पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा बोकारो कार्मल स्कूल की सिस्टरों ने न केवल हमारे प्रमुख पदाधिकारी डॉ. रमेश्वर उरांव को बधाई दी, बल्कि पासवा के सभी सदस्यों को भी इस खुशी के अवसर पर अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उनके द्वारा लाए गए तोहफे और केक ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा सिस्टर्स के द्वारा लाए गए तोहफे, यह एक सुंदर पहल थी, जिसने पूरे पासवा परिवार को एकजुट किया और इस क्रिसमस को और भी आनंदमय और अर्थपूर्ण बना दिया।