Ranchi: पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आलोक कुमार दूबे, ने आज झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला में सड़क दुर्घटना में तीन मासूम बच्चों और एक ऑटो चालक के निधन पर गहरी संवेदना और दु:ख व्यक्त किया। पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “हम इस अकल्पनीय दुःख में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो। यह समय एकजुट होकर इन परिवारों को सहारा देने का है। ईश्वर परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

वहीं आलोक दूबे ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना पर स्वयं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और इस घटना का संज्ञान लेते हुए घायल बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के लिए अधिकारियों को पूरी तन्मयता के साथ निर्देश दिया है।

आलोक दूबे ने विद्यालयों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के आदेशों का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए, और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों, डायरेक्टर और प्रिंसिपलों से यह अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें विद्यालय बुलाने के लिए कोई भी जोखिम नहीं निजी और सरकारी विद्यालय।

पासवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड सरकार के आदेश को याद दिलाते हुए कहा “राज्य सरकार के निर्देशानुसार, केजी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएँ पूरी तरह से बंद हैं, तो कुछ स्कूलों द्वारा अपने निजी निर्णयों के आधार पर बच्चों को विद्यालय बुलाने की सूचना प्राप्त हुई है, जो अनुचित है और आदेशों का उल्लंघन है। एक-दो लोगों की गलती से पूरी संस्था  कटघरे में खड़ी होती है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों की सुरक्षा से समझौता न हो।”

पासवा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने निजी स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निजी स्कूल राज्य सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। हमारा सभी स्कूल प्रशासन से अनुरोध है कि वे बच्चों को सुरक्षित रखने में सरकार का सहयोग करें और जारी निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!