Ranchi : रांची जिला में दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों का अब शिविर लगाकर निष्पादन किया जाएगा. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने इस संबंध में आज जिले के सभी अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

लंबित म्यूटेशन से संबंधित मामलों की सूची बनाने का निर्देश

उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री ने आज रांची के अपर समाहर्त्ता, रामनारायण सिंह को जिला के सभी अंचलों में 10 जनवरी 2025 तक, 10 डिसमिल तक के, दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की सूची तैयार करने को कहा है. रांची उपायुक्त ने बिना आपत्ति 30 दिन और 90 दिनों तक आपत्ति के साथ, 10 डिसिमल के तक म्यूटेशन से संबंधित सभी मामलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये है. वहीं उन्होंने कहा की सूची उपलब्ध होने के पश्चात सभी अंचल कार्यालय में कैम्प लगाकर लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए. हालांकि रांची DC ने साफ तौर पर कहा कि म्युटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए रविवार के दिन कैंप आयोजित किया जाए, ताकि अन्य कार्य दिवस में कोई भी कार्य प्रभावित न हो।

अंचलवार दाखिल-खारिज के मामलों की समीक्षा

उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक में सभी अंचल के लंबित दाखिल-खारिज मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने म्यूटेशन के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगर किसी केस में अन्य दस्तावेज की आवश्यकता है तो सीधे आवेदन रिजेक्ट ना करते हुए अधिकारी आवेदक को नोटिस निर्गत करें. वहीं उन्होंने ऑनलाइन बैठक में परिशोधन पोर्टल पर आए मामलों को लेकर कर्मचारियों को गाइड करने का भी दिशा निर्देश अधिकारीयों को दी.

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने एक बार फिर से दोहराया, कि सभी अंचल अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी पदाधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें, कार्य अवधि में किसी प्रकार की शिथिलता न हो, सभी अपना बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाएं और आने वाले लोगों से अपना व्यवहार शालीन रखें। उन्होंने अपने आसपास साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!