नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने आज दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आलोक कुमार दूबे ने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर, एआईसीसी महासचिव मुकुल वासनिक और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की।

आलोक कुमार दूबे ने कहा कि नववर्ष पर यह संकल्प लिया गया है कि पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य और आगामी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने बताया कल 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नए कार्यालय 9 ए कोटला मार्ग इंदिरा गांधी भवन नई दिल्ली का उद्घघाटन सोनिया गांधी जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। यह ऐतिहासिक अवसर कांग्रेस पार्टी के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। इस शुभ आयोजन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

इतना ही नहीं कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने झारखण्ड से कौन कौन कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में दिल्ली आ रहे हैं या आ चुके हैं के सवाल पर कहा, कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, सहित कई कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुंच गए हैं।

आलोक दूबे ने कहा कांग्रेस कार्यालय”इंदिरा गांधी भवन कांग्रेस पार्टी के समर्पण, विचारधारा और राष्ट्रीय सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह नया भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, बल्कि कांग्रेस की गौरवशाली विरासत और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक भी है।

 

आलोक दूबे ने कहा कि इंदिरा गांधी भवन कांग्रेस पार्टी के मूल्यों और संकल्पों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। यह भवन हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा और हमें राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका को और सशक्त करने का अवसर देगा।कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह का माहौल है। यह उद्घाटन समारोह कांग्रेस पार्टी की एकजुटता और इसके नवीनीकरण का भी संदेश देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!