Ranchi: झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज जामताड़ा पहुंचे. वहीं झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी का जामताड़ा विधायक के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ एआईसीसी कोऑर्डिनेटर बेला प्रसाद, विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और रविंद्र पांडे जी उपस्थित थे।
इस मौके पर झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा को संविधान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। इनके गृह मंत्री द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। महात्मा गांधी के नेतृत्व को नकारना और देश की आजादी के संघर्ष को कमतर आंकना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। गुलाम अहमद मीर ने साफ तौर पर कहा कि इनके कोई नेता उस समय फ्रीडम मूवमेंट में थे ही नहीं और जो थे वह भी अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे, अंग्रेजों से तनख्वाह ले रहे थे.संसद के अंदर गृहमंत्री अमितशाह के बयान को सारा देश देख चूका है, और उनके बयान से साफ झलकता है कि उनके मन में बाबा साहब के प्रति कितनी श्रद्धा है
वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” नामक मिशन के तहत पूरे देश में भाजपा के असली चेहरे को उजागर करने और जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। इसी क्रम में सोनारायठाड़ी के नान्हीडीह में पदयात्रा और महारैली का आयोजन किया गया है , जिसमें वह शामिल होने जा रहे हैं।
इस मौके पर मीर साहब ने झारखंड के युवा मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की सराहना करते हुए कहा, “आप लोगों को एक पढ़ा-लिखा और कर्मठ नेता मिला है। इरफान अंसारी ने अपने विकास कार्यों से पूरे झारखंड में एक मिसाल कायम की है। मैंने इनके नामांकन के समय ही देखा था कि यहां की जनता इन्हें कितना चाहती है। आप सभी इनके साथ मिलकर क्षेत्र और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए और अधिक मेहनत करें। आपका मंत्री हरसंभव सहयोग करेगा।”
वहीं मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी इस अवसर पर कहा, “चुनाव के बाद पहली बार हमारे प्रिय प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब जामताड़ा आए हैं। हम उनका दिल से स्वागत करते हैं। उनके नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। आने वाले समय में कांग्रेस और भी मजबूत होकर आगे बढ़ेगी।”
यह स्वागत समारोह पार्टी की एकता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। झारखंड कांग्रेस भाजपा की विघटनकारी नीतियों का विरोध करते हुए जनता के अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ती रहेगी।