Ranchi : अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के झारखंड स्थित प्रदेश कार्यालय में, 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर, कार्यकारी अध्यक्ष फिल्मोन टोप्पो ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर झारखंड टीएमसी के प्रदेश और जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं देश राज्य और पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम अपने संदेश में झारखण्ड टीएमसी अध्यक्ष ने कहा, वर्तमान समय गांधी जी के आदर्शों पर चलने का है, गांधी जी के विचार और संविधान के द्वारा देशवासियों को मिली ताकत को एक साथ लेकर अगर हम चलें तो हमारा देश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर होगा.
वहीं झारखंड टीएमसी के सचिव सह कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह, गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में वहां मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए. उन्होंने इस मौके पर,साफ तौर पर कहा कि आज जरूरत है संविधान के द्वारा दी गई शक्तियों का देश के हित में प्रयोग करने की.अगर आज हम दलितों और पिछड़ों के बारे में सोचते हैं तो बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर याद आते हैं, क्योंकि उन्होंने ही संविधान के माध्यम से देश के पिछड़ों को अधिकार और न्याय के लिए लड़ने का अधिकार दिया था.
वहीं इस अवसर पर झारखण्ड टीएमसी प्रवक्ता संजय कुमार पांडे,मनदीप मल्लाह, महेश्वर महतो, जय प्रकाश साहू, खगेश महतो, मधुसुन्दर प्रसाद, कमलाकांत झा, जगदीश कुमार साहू, नीरज कुमार, पुरन सिंह,सुशीला देवी, संगीता लकड़ा, ईश्वर कुमार वर्मा, विवेक कुमार, पूनम देवी, सगुनो देवी सहित झारखंण्ड टीएमसी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे