Ranchi: पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने झारखंड की राजधानी रांची में आईआईटी, जेईई सहित इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थान फिटजी के सेंटर को बंद कर दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, फिटजी के सेंटर पर ताला बंद हो जाने से हजारों अभिभावक और छात्र परेशान हैं, इन दो सेंटर पर कोचिंग तथा एडमिशन फीस के एवज में करोड़ों रुपया वसूल कर रातों-रात शटर बंद कर भाग गए हैं कोचिंग संस्थान के मालिक।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, पहले भी सरकार से हमने लगातार आवाज उठाकर पूर्व में भी यह मांग की थी कि झारखंड में चल रहे कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त नियमावली बनाकर इन पर सतत निगरानी और अंकुश रखना आवश्यक है अन्यथा यूं ही ठगे जाते रहेंगे झारखंड के बच्चों के अभिभावक।
उन्होंने सरकार से यह मांग किया है कि अभी सिर्फ फिटजी कोचिंग संस्थान फीस लेकर भागा है, यदि इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने वाले संस्थान झारखंड के अभिभावकों के गाढ़ी मेहनत की कमाई लेकर फरार हो जाएंगे।
इन कोचिंग संस्थानों को झारखंड में संचालन के लिए झारखंड सरकार से अनुमति लेनी चाहिए और अभिभावकों के फीस का झारखंड सरकार को हिसाब भी देना चाहिए तथा सरकार को भी इन पर सख्त अंकुश रखना चाहिए ताकि यह बच्चे ठगे न जाए और कोई संस्थान झारखंड के अभिभावकों की करोड़ों रुपए को लेकर भाग न सके।
आलोक कुमार दूबे ने बताया कि सरकार प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के लिए तथा यहां तक की किंडरगार्डन स्कूल के लिए भी नियम बनाती है लेकिन यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि करोड़ों रुपए की फीस वसूलने वाले कोचिंग संस्थान के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस ना तो नियम बनाया है और ना ही कोई कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही आश्चर्य का विषय है कि बिना किसी रजिस्ट्रेशन और बिना किसी सिक्योरिटी के यह झारखंड की भोली भाली जनता से इंजीनियर और डॉक्टर बनने के नाम पर करोड़ों रुपया वसूल रहे हैं और नहीं इसकी सूचना सरकार को दे रहे हैं और नहीं इनके लिए कोई ठोस नियम है. विद्यालय के लिए तो सरकार ने तरह-तरह के नियम बना रखे हैं, किंतु यह संस्थान किराए के मकान में चले, एक कमरे में चले इनके लिए न तो कोई यू डायस की तरह नंबर है और नां ही इन्हें कोई डाटा सरकार के पास अपलोड करना है,ये जब चाहें झारखंड की जनता को झूठे सपने दिखाकर करोड़ों रुपया वसूल सकते हैं और वसूल रहे भी हैं, जल्द से जल्द इन पर संज्ञान ले सरकार अन्यथा यूं ही ठगे जाते रहेंगे झारखंड की जनता।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि यदि उन्हें झारखंड की जनता का करोड़ों रुपया लेकर भागे हुए फिटजी कोचिंग संस्थान के फरार पदाधिकारी के बारे में कोई भी सूचना मिले तो वह तत्काल पासवा को सूचित करें इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर अभिभावकों का मदद करेगी पासवा।