Ranchi :रांची के तुपुदाना स्थित डीएवी सरला स्कूल ने आज अपनी स्थापना के एक वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर लिए हैं. DAV सरला स्कूल के एक वर्ष पुरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक दुबे शामिल हुये. इस मौके पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्कूल के बच्चों और उनको दी जाने वाली शिक्षा को देखकर, उन्होंने कहा यहां पर काफी उत्कृष्ट रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है, यह यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखकर साफ झलकता है.

पासवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा किसी भी स्कूल की नीव है उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चों को सामाजिक तौर पर सशक्त बनाने की क्षमता. वहीं यहां के बच्चों के प्रतिभा को देखकर लगता है की स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. शिक्षा को लेकर साफ तौर पर उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य और देश की नीव होता है वहां का एजुकेशन. अगर किसी राज्य और देश में शिक्षित लोगों की संख्या ज्यादा है तो समझिये की उस देश और राज्य को विकास की ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता.

इस अवसर को विशेष बनाने के लिए विद्यालय में केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया, जहाँ बच्चों को टॉफियां वितरित की गईं। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर मेंहुल दूबे ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों को नैतिक मूल्यों और संस्कारों से भी सशक्त बनाना है। यह एक वर्ष, सभी के परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।” उन्होंने कहा कि एक वर्ष में विद्यालय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास पर भी ध्यान दिया है।

 

बीते एक वर्ष के दौरान विद्यालय में कई महत्वपूर्ण गतिविधियों और आयोजनों को संपन्न किया गया, जिनमें स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, शिक्षक दिवस और बाल दिवस का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इसके अलावा, छात्रों को मनोरंजन और ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करने के लिए स्कूल पिकनिक का आयोजन भी किया गया।

 

विद्यालय में आयोजित विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों ने छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभिभावकों ने विद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय प्रयास बताया।

 

इस कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य सोनम दूबे, शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला, महिमा सिंह सहित स्कूल के सभी बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में डीएवी सरला स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूता रहेगा और छात्रों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!