RANCHI: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ भाजपा के आंदोलन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शब्दों का भ्रमजाल फैला कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है भाजपा. उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी से जुड़े हफ़ीज़ुल हसन का संविधान के प्रति पूर्ण आस्था और प्रतिबद्धता है. साथ ही अपनी सभ्यता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति विश्वास भी। झारखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि यदि हफीजुल हसन की बातों को पूरी तरह से ध्यान से सुना जाए तो यही आशय व्यक्त किया है माननीय मंत्री जी ने। देश द्रोह, विश्व गुरु,संविधान विरोधी,राष्ट्र विरोधी का सर्टिफिकेट बांटना बन्द करे भाजपा,देश की जनता भाजपा के ऐसे सर्टिफिकेट से आजीज हो चुकी है।
आलेक दूबे ने कहा भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, जब उनके एक सांसद महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त कहते हैं, उनके नेता खुले मंच से अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नफरत फैलाते हैं,संविधान के सेकुलर के शब्द से भी इन्हें एक प्रकार से नफरत है, गृह मंत्री अमित शाह एवं योगी आदित्यनाथ के बयान को इन्हें जरूर समय-समय पर सुनना चाहिए इन बयानों को लेकर भाजपा का दोहरा चरित्र पूरा देश जानता है।
हफीजुल हसन एवं उनके पिता स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी का झारखण्ड और देश की राजनीति में अतुलनीय योगदान रहा है और उन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ते हुए आज भी वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने भाजपा से कहा की गलत बयानों और फर्जी नैरेटिव गढ़ने की बजाय जनता के असली मुद्दों, बेरोजगारी ,महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य पर भाजपा बात करें। इतना ही नहीं झारखण्ड कांग्रेस महासचिव ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा की बीजेपी को समझ लेना चाहिए की झूठ और नफरत से देश नहीं बनते बल्कि भाईचारे और विकास की राजनीति से बनते हैं।