Ranchi : झारखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद निशिकांत दुबे देश में गृह युद्ध करवाने के एजेंडा पर काम कर रहे है । भाजपा सांसद एक दिन पूर्व न्यायालय के जजों पर आरोप लगाते हैं और ठीक दूसरे दिन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त के ऊपर. भाजपा सांसद का इस प्रकार का बयान यह दिखाता है कि भाजपा सांसद ना तो कोर्ट की और नहीं संवैधानिक संस्था का सम्मान करना जानते हैं ।
वहीं झारखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार से सांसद लगातार बयान दे रहे हैं इससे साफ तौर पर लग रहा है कि इसमें भाजपा की पूर्ण सहमति है । हालांकि भाजपा अध्यक्ष ने उनके बयान को निजी बयान बताया है लेकिन सवाल उठता है कि अगर एक सांसद इस प्रकार का बयान देता है और भाजपा उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो यह साफ हो जाता है कि इसमें भाजपा की सहमति है । निशिकांत दुबे तो केवल बोल रहे हैं, पूरा का पूरा एजेंडा इस प्रकार के बयानों का भाजपा ने तय किया है
इतना ही नहीं झारखण्ड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि इस प्रकार के बयान देकर धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं निशिकांत दुबे. भारत धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर चलता है लेकिन ऐसे सांसद नहीं चाहते कि भारत में शांति अमन चैन कायम रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान भारत के लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
वहीं लाल किशोर नाथ शाहदेव ने स्पष्ट रूप से कहा की “ये भाजपा वाले लोग जो रास्ता हिंदुस्तान की जनता को दिखा रहे हैं, अगर देश उस रास्ते पर चल पड़ा, तो देश से अमन-चैन और भाईचारा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा ।भाजपा के नेता बार-बार समाज में अशांति फैलाने, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने, और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं ।