Ranchi: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस झारखण्ड ने आज अपने पार्टी कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर, देश को विकास के पथ पर लगातार ले जाने वाले मजदूरों को याद किया. इस मौके पर झारखंड टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा मजदूर दिवस, मजदूरों के जीवन के महत्व को समझने का महत्वपूर्ण मौका है. आज जो हमारा देश रेलवे ट्रांसपोर्टेशन सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर माइनिंग, बिजली, डैम, स्वास्थ्य, उद्योग जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है यह मजदूरों की ही देन है. किसी भी देश के विकास की रीढ़ होते हैं यह मजदूर. अगर यह मजदूर ना रहे तो देश के विकास की कल्पना करना बेमानी है.
वहीं इस मौके पर झारखंड टीएमसी के प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह ने कहा, देश के मजदूर ही देश का भविष्य गढ़ते हैं. मजदूरी ही है जो अपने मेहनत से देश का निर्माण करते हैं. आज वह समय आ गया है जब इनके बारे में भी देश के नीति निर्धारकों को सोचना चाहिए कि आखिर यह कब तक गरीबी की जिंदगी जीते रहेंगे. जिनके कंधों पर इतनी बड़ी जवाब दे ही है वह आज हांसीए पर हैं. इनके लिए देश और राज्य के सरकार को कुछ अच्छे कदम उठाने चाहिए जिससे कि इनके भी जीवन स्तर में सुधार हो सके.
वहीं इस मौके पर झारखंड टीएमसी के प्रवक्ता उदय भान सिंह, रांची जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मजदूर अर्जुन लोहार, मजदूर नितेश कुमार, मजदूर दिनेश कुमार, मजदूर जगन्नाथ उरांव आदि उपस्थित रहे.