Ranchi: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में 6 मई को पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली की सफलता को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। मंत्रियों, विधायकों को अलग-अलग रैली की सफलता के लिए जिम्मेदारी दी जा रही है, साथ ही साथ प्रखंडों एवं जिलों में छोटी-छोटी बैठक एवं सभाएं आयोजित कर आम जनों को जय बापू, जय भीम, जय संविधान के तहत संविधान बचाओ रैली में शामिल होने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के स्टेट इंचार्ज पूर्व सांसद डॉक्टर प्रदीप कुमार बलमुचू, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे,मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, महासचिव डॉ राजेश गुप्ता छोटू, रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ कुमार राजा, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश किरण महतो,रियाज अंसारी, सोशल मीडिया के संजय कुमार, कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू, राजन वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
वहीं इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केशव महतो कमलेश ने कहा संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और उमंग है। अपने-अपने क्षेत्र से स्वत: आमजन रैली में भाग लेने के लिए आ रहे हैं।उन्होंने कहा विधानसभा का मैदान छोटा पड़ जाएगा, अभी तक पच्चीस हजार से अधिक लोगों ने रैली में भाग लेने की अपनी सहमति दे दी है।
वहीं जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह जीत राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत है,जिन्होंने सड़क से लेकर सदन तक,एआईसीसी अधिवेशन से लेकर पंचायत तक पार्टी पूरी मजबूती के साथ जाति जनगणना को लेकर मुखर रही है और आज इसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार को जाति जनगणना करने पर निर्णय लेना पड़ा।
संविधान बचाओ रैली के प्रदेश संयोजक प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा जिस प्रकार से केंद्र की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संविधान बचाओ रैली आयोजित कर रही है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा नेशनल हेराल्ड को लेकर केंद्र की सरकार ईडी के माध्यम से हमारे नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है जिसे लेकर 6 मई की रैली हुंकार भरेगी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा जातीय जनगणना पर बीजेपी का दृष्टिकोण सही नहीं प्रतीत होता है,महिला आरक्षण को लेकर भाजपा की नीति जगजाहिर है। राहुल गांधी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपने आंदोलन से केंद्र की सरकार को जाति जनगणना करने पर विवश किया।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा, प्रभारी के.राजू भी रैली की सफलता को लेकर प्रदेश के नेताओं से संपर्क में हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रैली में शामिल होने की सहमति मिल चुकी है।