RANCHI: झारखंड कैंसर संवाद सम्मेलन का आयोजन आगामी 31 मई से 1 जून तक रांची में किया जा रहा है. रांची के बीएनआर चाणक्य होटल में आयोजित होने वाले इस कैंसर संवाद में कैंसर के मरीजों की देखभाल, कैंसर का इलाज और अनुसंधान को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी. वही इस संवाद कार्यक्रम में झारखंड भर के प्रमुख चिकित्सा पेशेवरों को बुलाया गया है।
कैंसर देखभाल के लिए राज्यव्यापी सहयोग
कैंसर संवाद सम्मेलन में झारखंड भर के चिकित्सा पेशेवरों की राय ली जाएगी. सभी डॉक्टर कैंसर के इलाज और इसके शोध पर अपना मत इस बैठक में रखेंगे, जिससे राज्य के जो कैंसर पीड़ित मरीज हैं उनके इलाज में और क्या बेहतर किया जाए इसका परिणाम सामने छानकर आएगा. वहीं इस कार्यक्रम में रांची, जमशेदपुर, टाटा, देवघर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, डाल्टनगंज, गुमला, लोहरदगा जैसे जिलों के सर्जन, फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, पल्मोनोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, डेंटल सर्जन और ऑन्कोलॉजिस्ट शामिल होंगे, साथ ही हैदराबाद, कोलकाता और बनारस के प्रतिष्ठित ऑन्कोलॉजिस्ट भी शामिल होंगे।
झारखंड के स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना
झारखंड कैंसर संवाद सम्मेलन झारखंड के लोगों द्वारा, झारखंड के लोगों के लिए बनाया गया है, जिसका एक समर्पित मिशन स्वास्थ्य पेशेवरों और जनता को आधुनिक कैंसर उपचार प्रगति और ऑन्कोलॉजी देखभाल के लिए राज्य के बढ़ते बुनियादी ढांचे के बारे में शिक्षित करना है।
सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं और उद्देश्य
इस सम्मलेन की मुख्य विशेषता पैनल चर्चा है. इस सम्मेलन में मौजूद अग्रणी ऑन्कोलॉजिस्ट कैंसर के निदान, उपचार और अनुसंधान में हाल की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। वहीं कैंसर से बचे लोगों को सम्मानित करना और उनकी प्रेरणादायक यात्राएँ साझा करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में
सहयोगी चिकित्साशिक्षण सत्र जिसमें कैंसर की पहचान की रणनीतियों को मजबूत करने के लिए सामान्य चिकित्सकों और विशेषज्ञों के लिए केंद्रित चर्चाएँ भी की जाएगी। साथ ही झारखंड में कैंसर के देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव कैसे लाया जाय,उच्च गुणवत्ता वाले, सुलभ ऑन्कोलॉजी उपचार की उपलब्धता कैसे की जाय इस पर प्रकाश डाला जायेगा, जिससे रोगियों को राज्य के बाहर देखभाल की आवश्यकता कम पड़ेगी।
क्या कह रहे हैं आयोजक
इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता आयोजन सचिव डॉ. कुमार सौरभ ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा की “झारखंड कैंसर संवाद एक अकादमिक कार्यक्रम से कहीं अधिक है – यह एक परिवर्तनकारी आंदोलन है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि झारखंड में किसी भी कैंसर रोगी को राज्य के बाहर उपचार की तलाश करके अनावश्यक कठिनाई का सामना न करना पड़े। हमारा मुख्य उद्देश्य झारखंड को ऑन्कोलॉजी में उत्कृष्टता बनाना है.