Ranchi: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पासवा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप में होने जा रहा है। यह राज्य स्तरीय समारोह आगामी 23 जून को राजधानी रांची स्थित हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड के तीनों प्रमुख बोर्ड – सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड – के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं सामान समारोह को लेकर पासवा के मुख्य संरक्षक सह विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव तथा पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की आज संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य भर की विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय एवं तत्पश्चात जिला स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स बच्चे एवं 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह की सबसे विशेष बात यह होगी कि तीनों बोर्ड के 10वीं और 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स यानी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ‘अति विशिष्ट छात्र सम्मान’ से नवाजा जाएगा। यह सम्मान न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक होगा, बल्कि यह राज्य के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बन सकें और अपने बच्चों की मेहनत पर गर्व महसूस कर सकें।

पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि यह समारोह एक बार फिर देश का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह बनने जा रहा है। समारोह के दौरान बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, साथ ही उनके लिए विशेष भोज की व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। अगले एक-दो दिनों में विभिन्न आयोजन समितियों का गठन कर लिया जाएगा और पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निःशुल्क होगा तथा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। बच्चे सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपना पंजीकरण करा सकेंगे।वहीं इस समारोह के माध्यम से पासवा एक बार फिर यह संदेश देना चाहता है कि हर मेहनती विद्यार्थी सम्मान का पात्र है और शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मबल, आत्मविश्वास और प्रयास की भी पहचान है।

इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा का उत्सव मनाना है – न सिर्फ उनके अंकों का, बल्कि उनके संघर्ष, आत्मबल, और विविध क्षमताओं का भी। इस अवसर पर JAC, CBSE और ICSE बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा:

पहला दिन: विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम – संगीत, नृत्य, और लोककलाओं की प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को मंच प्रदान किया जाएगा।

दूसरा दिन: छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह – जिसमें विभिन्न जिलों से 10 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

50% लाने वाले भी देश की नींव हैं” – डॉ. रामेश्वर उरांव


डॉ.रामेश्वर उरांव ने अभिभावकों से कहा है कि वह बच्चों को हतोत्साहित नहीं करें, बच्चे इस राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं, बच्चों को कभी भी नंबर कम आने से निराश होने की जरूरत नहीं है, 60% नंबर लाने वाले बच्चे भी हमारे लिए गौरव हैं, पासवा ऐसे बच्चों को भी न सिर्फ प्रोत्साहित करेगी बल्कि एक बड़े मंच के माध्यम से उनके विचारों को भी प्रेरणा का माध्यम बनायेगी।50-60% लाने वाले भी हमारे भविष्य की नींव हैं, उनकी योग्यता को कम आंकना अनुचित है,अंक नहीं, आत्मबल की पहचान जरूरी है – 50% लाने वाले भी देश के निर्माता हैं ।

“हर बच्चा एक चिंगारी है, बस उसे हवा देने की जरूरत है” – आलोक कुमार दूबे


“पासवा सिर्फ टॉपरों का मंच नहीं है, यह हर उस विद्यार्थी का मंच है जो मेहनत करता है। हम चाहते हैं कि कोई बच्चा हतोत्साहित न हो। यह आयोजन उनके लिए एक संदेश है – ‘हम तुम्हारे साथ हैं।’ हम अभिभावकों से भी अपील करते हैं कि अपने बच्चों की तुलना दूसरों से न करें, बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं।” वहीं सामान समारोह के लिए आयोजन समिति के गठन को लेकर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जल्द बनेगी आयोजन समिति, जिला स्तर पर आयोजन समितियों का गठन जल्द कर लिया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!