Ranchi: झारखंड कांग्रेस ने संख्याकी मंत्रालय के द्वारा जारी किये गये, समाप्त हुए वित्त वर्ष के आंकड़े को लेकर जोरदार हमला बोला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2025 में देश की विकास दर में बड़ी गिरावट का आंकड़ा सांख्यिकी मंत्रालय ने 30 मई 2025 को जारी किया है। गिरावट को तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखने से पता चलेगा कि गिरावट कितनी चिंताजनक है। वित्तवर्ष 2024 में देश की विकास दर 9.2 प्रशित दर से बढ़ी थी। यह एक तेज से दौडती विकास दर थी परन्तु वित वर्ष 2025 में देश के विकास की रफ्तर यानि जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत तक धीमी हो गयी।

मालूम हो कि तिमाही वार ग्रोथ के आंकडे हर तीन महीने में जारी होते है, और सालाना ग्रोथ रेट के आंकड़े 30 मई /31 मई को जारी होता है। वहीं अंतिम तिमाही यानि जनवरी-मार्च तिमाही जिसे आखरी और चौथी तिमाही भी कहा जाता है कि अवधि में देश की विकास दर 7.4 प्रतिशत रही। पूरे समाचार जगत में चौथी तिमाही की चर्चा हुई कि वह तीसरी तिमाही से बढ़ी, परन्तु इस पर कोई चर्चा नहीं हुई कि देश की विकास दर एक साल पहले की तुलना में इतनी ज्यादा क्यों कम हो गयी ?

झारखण्ड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी और कोरोना काल में भी विकास दर में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज नहीं की गई थी। आर्थिक विकास दर में 9.2 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत की ग्रोथ रेट में आ जाना किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चिंता का विषय होता है। परंतु इतनी बड़ी गिरावट की चर्चा भी कहीं नहीं हुई जो और चिन्ताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!