Ranchi: पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के तत्वावधान में आगामी 23 जून 2025 को पूर्वाह्न 9.30 बजे से हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में एक भव्य छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए समर्पित है जिन्होंने वर्ष 2024-25 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(आईसीएसई) एवं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि यह आयोजन केवल टॉपर्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। आज के समय में जब प्रतिस्पर्धा अत्यधिक बढ़ चुकी है, तब 65% अंक प्राप्त करना भी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का परिचायक है। इसलिए इस वर्ष पासवा ने निर्णय लिया है कि केवल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ही नहीं, बल्कि वे सभी छात्र-छात्राएँ जो 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाए हैं, उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पासवा का यह प्रयास छात्रों के आत्मबल को बढ़ाने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरने की दिशा में एक अभिनव पहल है। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष पुरस्कार रखी गई है, वहीं अन्य विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ अब अपने अंतिम चरण में हैं और आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। पासवा की यह सोच रही है कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हर बच्चे की मेहनत और समर्पण को पहचानने की ज़रूरत है।

यह आयोजन न केवल छात्रों को सम्मान देने का एक मंच होगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त प्रेरणा भी बनेगा। पासवा ने सभी स्कूलों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर इस सामूहिक उत्सव को सफल बनाएं और नई पीढ़ी को प्रेरित करें।

वहीं पासवा अध्यक्ष ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न समितियां का भी गठन किया है जो निम्नवत हैंदेखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!