Ranchi: पूर्वी भारत के सबसे बड़े एमबीबीएस एब्रॉड एक्सपो 2025 का आयोजन रांची स्थित होटल लैंडमार्क में प्राइम एडुटेक के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल हुए और उन्होंने विदेशों में मेडिकल शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त किया
जॉर्जिया, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, नॉर्थ अमेरिका नेपाल और भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल विश्वविद्यालय के विदेशी प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और विश्व स्तरीय मेडिकल शिक्षा, पाठ्यक्रम, फिश संरचना और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया
वहीं इस विशेष अवसर पर प्राइम एडुटेक के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सदानंद मंडल के साथ विदेश से आए अतिथियों की उपस्थिति प्रमुखता से बनी रहि.
वहीं कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने ऑन स्पॉट एडमिशन भी लिया, जिन्हें फ्री एयर टिकट की सुविधा प्रदान की गई. छात्रों और अभिभावकों ने प्राइम एडुटेक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा, कि एक ही स्थान पर इतने देश के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर पाना उनके लिए बेहद लाभकारी रहा
हम हम आपको बता दें कि प्राइम एडुटेक पिछले 15 वर्षों से बिहार और झारखंड के छात्रों को विदेशों में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देता आ रहा है संस्था से जुड़े हजारों छात्र आज विभिन्न देशों से एमबीबीएस कर रहे हैं और कई छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर बिहार झारखंड सहित देश भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
प्राइम एडुटेक के निदेशक नूतन मंडल एवं प्रबंध निदेशक डॉ सदानंद मंडल ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी संस्था ऐसी आयोजनों के माध्यम से पूर्वी भारत के छात्रों के सपनों को साकार करने का कार्य करती रहेगी.