Ranchi: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने आज झामुमो प्रवक्ता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि झामुमो बिहार की नहीं झारखंड की चिंता करे। बिहार में तो वे बिना बुलाए मेहमान की तरह टहल रहे हैं। इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों को चाहे कांग्रेस हो या झामुमो या राजद सभी को देश की संवैधानिक संस्थाओं से परेशानी है। इन्हें न संसद पर भरोसा है न संविधान पर और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर। सांसद वर्मा ने कहा कि जिस चुनाव आयोग पर ये बार बार हमला बोलते हैं उसी चुनाव आयोग के परिणाम से सत्ता में बैठे हैं।लेकिन जब इन्हें हार का भय सताता है तो फिर इन्हें सब गलत लगने लगता है।
वहीं मतदाता पुनरीक्षण पर झामुमो के बयान पर झारखण्ड भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कोई पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि हर चुनाव में होता है। चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का। चुनाव आयोग के पास कई स्तर से सुझाव एवं शिकायतें आती हैं। उसके आलोक में चुनाव आयोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होता है, और यदि मतदाता पुनरीक्षण होता है तो यह सभी दलों के लिए होता है।कोई दल विशेष के लिए तो होता नहीं।जो मतदाता सूची बनती है उसके आधार पर सभी दलों केलिए मतदान होते हैं फिर इतना हाय तौबा मचाने के पीछे झामुमो को कौन सा भय सता रहा है।
प्रदीप वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा की झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर भी झामुमो ने अनेक प्रकार की शंकाएं खड़ा करते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की थी। दरसअल झामुमो ,कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। ये वोट बैंक , तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। इसलिए कोई भी सुधारवादी कदम इन्हें नहीं पचता है।मेरा मानना है झामुमो अपने जनादेश का सम्मान करते हुए झारखंड के विकास की चिंता करे तो ज्यादा भला होगा।
हम आपको बता दें कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रेस वार्ता कर बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. झामुमो प्रवक्ता प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे.