Ranchi:पवित्र अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का एक विशेष जत्था आज रांची रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए रवाना हुआ। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले इन श्रद्धालुओं में गहरी आस्था, उत्साह और भक्ति भाव देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ अपने पावन सफर की शुरुआत की, जिससे पूरा स्टेशन परिसर भक्तिमय वातावरण के रंग में रंग गया।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों को तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर एवं अंग वस्त्र भेंटकर और मंगलकामनाएं देकर रवाना किया। उन्होंने कहा, “बाबा बर्फानी के दर्शन का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। हम सभी यात्रियों की सुखद, सुरक्षित और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर यात्रा की प्रार्थना करते हैं। बाबा सब पर कृपा बनाए रखें।”
अमरनाथ यात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं के इस जत्थे में शामिल हैं
नवीन कुमार सिंह, विजय बम, अमित कुमार पांडे, बबलू मोहंती, एडवर्ड, अनुत्तोष कुमार, आलोक कुमार, अजित उपाध्याय, मोनू कुमार, सम्मी, नवीन केशरी, संजीव कुमार, आलोक शर्मा, रूमा सिंह, पुरुषोत्तम राज, सुरेंद्र पांडे, डी. पी. मंडल और रंजन कुमार। वहीं इस मौके पर सभी श्रद्धालु अत्यंत भावुक और श्रद्धाभाव से पूर्ण दिखाई दिए। उनका कहना था कि बाबा बर्फानी के दर्शन की यह यात्रा उनके लिए केवल तीर्थ नहीं, बल्कि आत्मिक उन्नयन का एक पवित्र अवसर है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही समाज, संस्कृति और धर्म के प्रति समर्पित रही है और ऐसे धार्मिक आयोजनों में सहभागी बनना पार्टी के लिए सौभाग्य की बात है।