Ranchi: पवित्र अमरनाथ यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का आज रांची रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था, संतोष और अध्यात्मिक ऊर्जा की झलक साफ दिखाई दे रही थी। यात्रियों ने बताया कि यह यात्रा उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसने उन्हें आत्मिक रूप से एक नई दिशा दी।

रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के प्रदेश सचिव मेंहुल दुबे, गौतम कुमार, अनिकेत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी यात्रियों को चुनरी भेंट कर, फूल माला पहनाकर, तिलक लगाकर और उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। स्टेशन परिसर में जय बाबा बर्फानी के जयघोषों से पूरा माहौल आध्यात्मिक रंग में रंग गया।

मेंहुल दुबे ने कहा, “बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौटे हमारे श्रद्धालु भाई-बहनों का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस पावन यात्रा ने सभी को एक आध्यात्मिक ऊर्जा दी है और मैं प्रार्थना करता हूँ कि बाबा की कृपा सब पर बनी रहे।”

श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल नवीन कुमार सिंह, विजय बम, अमित कुमार पांडे, बबलू मोहंती, एडवर्ड, अनुत्तोष कुमार, आलोक कुमार, अजित उपाध्याय, मोनू कुमार, सम्मी, नवीन केशरी, संजीव कुमार, आलोक शर्मा, रूमा सिंह, पुरुषोत्तम राज, सुरेंद्र पांडे, डी. पी. मंडल और रंजन कुमार सहित अन्य यात्री भावुक नजर आए। उनका कहना था कि यह यात्रा केवल तीर्थ नहीं, बल्कि मन, आत्मा और श्रद्धा का एक अद्वितीय संगम है।

मेंहुल दुबे ने अंत में कहा कि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को जीवंत बनाए रखना आवश्यक है, और जब ऐसे पवित्र यात्राओं से लोग लौटते हैं, तो उनका स्वागत करना हमारी सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!