Ranchi: कैंसर रिसर्च एंड स्टैटिसटिक फाउंडेशन के द्वारा वरीय कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा के नेतृत्व में 12 जुलाई 2025 शनिवार को रांची के होटल रेडिशन ब्लू में राँची कैंसर समिट का आयोजन किया गया है। समिट का उद्घाटन राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथों होना है जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं स्वास्थ्य सचिव झारखंड सरकार की भी गरिमामय उपस्थिति होगी।

आयोजन समिति के प्रमुख राज्य के वरिष्ठ मेडिकल ऑंकोलोजी विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा ने बताया की इस समिट में हम सभी विशेषज्ञ जिसमें रोजवेल पार्क कमप्रीहैंसीव कैंसर सेंटर न्यूयार्क अमेरिका के डाॅ वर्षा गुप्ता ,डाॅ अरुण शाही,डाॅ अरूज ध्यानी, डाॅ आदित्य श्रीनिवास एवं डाॅ मोहम्मद नशीर जैसे अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय स्तर के चर्चित डाॅ सेवंती लिमये,डाॅ कुमार प्रभाष के अलावे 50 के करीब चिकित्सकों की भागीदारी होगी जो कैंसर चिकित्सा के सभी क्षेत्र यथा मेडिकल,सर्जरी आदि में हो रहे विकास, नई चिकित्सा पध्दति एवं प्रत्येक मरीज के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी,चिकित्सीय अनुभव एवं अनुसंधान से प्राप्त जानकारी को सम्मिलित करते हुए इलाज करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक समान ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल होने पर चर्चा करेंगे।
विभिन्न तरह के कैंसर के बढते हुए मरीजों की संख्या के अनुपात में उचित संसाधन के साथ सही समय पर इलाज के लिए विशेषज्ञ के पास न जाने के अलावे बहुत हद तक बचाव के लिए जानकारी का अभाव होना भी प्रमुख कारण है।

डाॅ सतीश ने बताया की सामान्य सी जानकारी यथा तंबाकू और तंबाकू के अन्य उत्पाद जैसे बीङी,सिगरेट, गुटखा आदि के सेवन से दुरी बनाना चाहिए। वहीं स्त्रियों, लङकियों के द्वारा स्तन स्व परिक्षण जिसमे किसी भी प्रकार के असामान्य गांठ ,स्त्राव को नजरअंदाज न करके विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए ।

वहीं हैदराबाद से आए डाॅ वामशी कृष्णा ने कहा, की मरीज के चिकित्सक तक पहुंचने का समय बहुत महत्वपूर्ण है और यह मरीज व ऊनके स्वजनों की जानकारी,आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर बहुत हद तक निर्भर करती है और समय रहते या बिमारी के शुरूआती समय में पहुचने से पुर्णतः स्वस्थ होने की संभावना अधिक होती है।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं के अलावे शहर के गण्यमान्य चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मीयों की उपस्थिति में आयोजित, इस समिट का उदेश्य अच्छे से अच्छे उपलब्ध चिकित्सीय पद्धति को जरूरतमंद प्रत्येक मरीज के लिए आसान एवं ऊपयोग हेतु बनाना है जिसमें इस क्षेत्र से जुङे सभी लोग यथा चिकित्सक, हेल्थ केयर सपोर्ट से लेकर चिकित्सा विज्ञानी तक इस मंच पर उपस्थित होंगे और चर्चा करेंगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!