Lohardaga:लोहरदगा जिले के कुडू में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा आयोजित पुण्य तिथि समारोह में पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस समारोह की अध्यक्षता लोहरदगा जिलाध्यक्ष शमशुल अंसारी ने की और संचालन लोहरदगा जिला कोषाध्यक्ष राजू कुमार राम ने किया। समारोह के उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष  कृष्ण दयाल सिंह थे। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और चौकीदार दफादारों ने राम अवधेश सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की मांग

झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने पुण्यतिथि समारोह में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार के समक्ष कई मांगे रखी। इन मांगो में रांची, जमशेदपुर और बोकारो में राम अवधेश सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करना, सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करना, 01 जनवरी, 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार और दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति, पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करना, सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों को न्याय दिलाने हेतु तत्काल अध्यादेश जारी करना या झारखंड ग्राम चौकीदार (संशोधन) विधेयक-2025 पारित कराना शामिल हैं।

प्रदेश अध्यक्ष का संबोधन

प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने और 01 जनवरी, 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार दफादार घटवार दिगवार सरदारों के आश्रितों की नियुक्ति, पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16(4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी किया जाए या झारखंड ग्राम चौकीदार (संशोधन) विधेयक-2025 पारित किया जाए।

चौकीदारों की नियुक्ति में अनियमितता

प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने बताया कि झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के प्रावधानों का पालन जिलों में चौकीदार पद पर नियुक्ति में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निकाला गया विज्ञापन से पहले या बाद में 100 से 120 आवासीय घरों पर बीट सृजित नहीं किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को जिस बीट में चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया है, अपवाद को छोड़कर उस बीट के स्थायी निवासी नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि झारखंड में चौकीदारी व्यवस्था बचाने के लिए जिन- जिन जिलों में चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालकर अवैध नियुक्ति की गई है उसको तत्काल रद्द करे और इसकी जांच झारखंड विधान सभा की समिति से करावे और झारखंड के सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में वापिस करे और एवजी चौकीदारों को एक बार पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति करने का आदेश जारी करे।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

पुण्य तिथि समारोह में मुख्य रूप से तेजावत अंसारी, मिथिलेश यादव, दुर्गा महली, प्रभु मिंज, राजकिशोर, कालेश्वर महतो, मालती देवी, सुफ़ेदा खातून, सुमित्रा देवी, रोबीला, शेरा, अबुल खैर अंसारी, अजय पासवान, हाजी हकीमुल अंसारी, कमल उरांव आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!