Ranchi: पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) ने झारखंड में पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से “हर घर हरियाली” प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता का लक्ष्य पूरे राज्य में 50 लाख पौधों का रोपण करना है। इसमें बच्चे एवं उनके अभिभावक,शिक्षक और आम नागरिक सभी भाग ले सकते हैं।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि निजी विद्यालयों एवं उनके अभिभावकों के प्रयास से झारखंड में 50 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य तय करेगी पासवा। प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आने वाले विद्यार्थी, स्कूल एवं अभिभावकों को सम्मान समारोह आयोजित कर मेडल, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएग। आलोक दूबे ने कहा निजी विद्यालयों एवं उनके अभिभावकों के प्रयास से झारखंड में 50 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य पूरा होगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी वृक्षारोपण प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
प्रतियोगिता के तहत तीन श्रेणियां रखी गई हैं —
1. रिल प्रतियोगिता – पौधारोपण या पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रेरणादायक रिल बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और उसका लिंक अधिकृत नंबर पर भेजें।
2. पोस्टर प्रतियोगिता – पर्यावरण संरक्षण या पौधारोपण पर पोस्टर बनाएं, सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और उसका लिंक अपने नाम के साथ भेजें।
3. अधिकतम पौधारोपण चुनौती – जितने अधिक पौधे संभव हो लगाएं, पौधारोपण करते समय GPS टैग के साथ फोटो लें और अधिकृत नंबर पर भेजें।
नियमों के अनुसार, एक प्रतिभागी केवल एक ही आधिकारिक नंबर पर अपनी प्रविष्टि भेज सकता है। सभी प्रविष्टियों में नाम, जिला और स्कूल/संस्थान का नाम (यदि लागू हो) अनिवार्य रूप से लिखना होगा।
विजेताओं का चयन तीन श्रेणियों — सर्वश्रेष्ठ रिल, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर और सर्वाधिक पौधारोपण — में किया जाएगा। विजेताओं को आगामी शिक्षक सम्मान समारोह में मेडल, प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड को हरित बनाने का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक इसमें भाग लेगा। उन्होंने सभी जिलों के बच्चों, शिक्षकों और समाज के जागरूक नागरिकों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। इस बाबत पासवा की ओर से व्हाट्सअप नम्बर एवं मेल आईडी जारी किया गया है जो निम्नवत हैं…
अधिक जानकारी और प्रविष्टियां भेजने के लिए संपर्क करें —
9431109538, 7352640708…मेल आईडी…alokdubey.ran@gmail.com