Ranchi: आज डीएवी सरला स्कूल, टुपुदाना में ग्रीन डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। नन्हें-मुन्नों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
शिक्षकों ने बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छोटी उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने पौधों को रोपने और उनकी देखभाल करने के तरीके सीखे। इस दौरान बच्चों ने वादा किया कि वे इन पौधों को बड़े होने तक सहेजेंगे और उनकी देखभाल करेंगे।
DAV सरला स्कूल के प्राचार्य का संदेश
विद्यालय के प्राचार्य मेहुल दूबे ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हमारा शहर ही नहीं पूरा देश हरा-भरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है।
पेड़ लगाना भविष्य के लिए आशा का बीज-मेहुल दूबे
मेहुल दूबे ने कहा कि पेड़ लगाना भविष्य में आशा के बीज बोने जैसा है। हमारे नन्हें बच्चों में पर्यावरण की रक्षा के प्रति यह उत्साह देखना गर्व की बात है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम कल के जिम्मेदार और पर्यावरण-प्रेमी नागरिक तैयार कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीतों से
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीतों और नारों के साथ हुआ, उन गीतों को सुनकर यह साफ तौर पर लगा कि उन गीतों का एकमात्र यह संदेश था कि छोटे-छोटे हाथ भी धरती को हरा-भरा बनाने में बड़ा योगदान दे सकते हैं।
स्कूल के शिक्षकों का योगदान सराहनीय
विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला एवं महिमा सिंह के विशेष योगदान से बच्चों ने ग्रीन डे उत्साहपूर्वक सेलिब्रेट किया। इन शिक्षिकाओं ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और उन्हें पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।