Ranchi : झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के निर्देश पर 18 पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर ओरमांझी प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया गया. विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन महतो, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, ग्रामीण जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद साहू, जिला महासचिव नईम उर्फ हुमायूं, अनीता देवी, रीना मुंडा, शोभा देवी, पूजा कच्छप और सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुये.
वहीं इस मौके पर ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार, मायापुर बुंडू में 5 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा.
वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश अनुसार झारखंड कांग्रेस को मजबूती देने और घर-घर तक झारखंड कांग्रेस को पहुंचाने के लिए ग्रामीण कांग्रेस को नई जिम्मेदारी के तहत प्रखंडों और पंचायत में अध्यक्षों और उपाध्यक्ष्यों की नियुक्ति करनी है, इसके लिए हम सभी कांग्रेस जनों को पूरी लगन से मेहनत करनी होगी और वैसे कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को नियुक्ति देनी होगी, जो कांग्रेस को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. वहीं उन्होंने कहा कि ओरमांझी प्रखंड के 18 पंचायत में जहां भी मेरी आवश्यकता होगी हम वहां आप लोगों के साथ हैं.