Ranchi : डीएवी सरला स्कूल में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा के जीवन से जुड़ी रोचक और प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं, जिन्हें बच्चों ने बड़े ध्यान से सुना।

बच्चे श्रीकृष्ण एवं बच्चियां राधा की वेशभूषा में नजर आयीं

कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण एवं बच्चियां राधा की वेशभूषा में नजर आए। पीतांबर, मोरपंख, बांसुरी और मुकुट से सजे ये छोटे-छोटे कृष्ण एवं राधा सबका ध्यान आकर्षित कर रहे थे। बच्चों ने भक्ति गीत गाए और नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण आनंद और भक्ति से भर गया।बच्चों के अभिभावक भी इस अवसर पर उत्साहित दिखे।

जन्माष्टमी केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कार का माध्यम है-मेहुल दूबे

वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मेहुल दुबे ने कहा, “जन्माष्टमी जैसे सांस्कृतिक पर्व न केवल बच्चों को भारतीय परंपरा और मूल्यों से जोड़ते हैं, बल्कि उनके भीतर अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक समरसता की भावना भी पैदा करते हैं। ऐसे अवसर बच्चों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अवसर देते हैं और साथ ही उन्हें यह सिखाते हैं कि कैसे परंपराएं हमें जोड़कर रखती हैं। हमें गर्व है कि हमारे नन्हे विद्यार्थी इतनी मासूमियत, लगन और उत्साह के साथ इस पावन अवसर में भाग ले रहे हैं। यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कार का माध्यम है।”

विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला एवं महिमा सिंह के सहयोग से जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!