Ranchi: डीएवी सरला स्कूल, टुपुदाना में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंगों से सराबोर था। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से भारत की महान संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद किया।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मेंहुल दूबे ने कहा,स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश के लिए त्याग, समर्पण और एकता के महत्व का संदेश देता है। बच्चों में राष्ट्रप्रेम और नैतिक मूल्यों का विकास शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है, और इस तरह के आयोजन उन्हें जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।
मेंहुल दूबे ने कहा,बच्चों की प्रस्तुतियों में उनके उत्साह और देशभक्ति की भावना साफ झलक रही थी। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा में, बल्कि देश सेवा के आदर्शों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें।”
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं आरती मिंज, मेघा बाखला एवं महिमा सिंह के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में गूंजते देशभक्ति के गीतों और तिरंगे की शान ने माहौल को गर्व और उत्साह से भर दिया।