Ranchi: झारखंड सरकार के शिक्षामंत्री माननीय रामदास सोरेन जी को आज उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी गई। अंतिम विदाई के इस अवसर पर गमगीन माहौल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव आलोक कुमार दूबे ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आलोक कुमार दूबे ने कहा कि, रामदास सोरेन का निधन झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक सरल, ईमानदार और संघर्षशील नेता थे, जिन्होंने सदैव शिक्षा और समाज के उत्थान को प्राथमिकता दी। झारखंड के प्रत्येक नागरिक विशेषकर विद्यार्थियों और युवाओं के लिए वे प्रेरणा बने रहेंगे। उनका जाना हम सबके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है।”

उन्होंने आगे कहा कि रामदास सोरेन ने जिस समर्पण और निष्ठा के साथ जनता की सेवा की, वह हमेशा याद रखी जाएगी। उनके अधूरे सपनों और विचारों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

दिशोम गुरु परम आदरणीय शिबू सोरेन के निधन के गम से झारखंड की जनता अभी उबर भी नहीं पाई थी कि शिक्षामंत्री रामदास सोरेन के असमय निधन ने पूरे राज्य को एक और गहरे सदमे में डाल दिया है।

अंतिम विदाई के समय मौजूद लोगों ने भी मौन रखकर और पुष्प अर्पित कर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। पूरे वातावरण में शोक और संवेदना की लहर देखी गई।

रामदास सोरेन अमर रहेंगे, उनकी निष्ठा और जनसेवा का संकल्प सदैव हम सबका मार्गदर्शक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!