Ranchi:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाला में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जमानत मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई शुरू से शक के घेरे में है। राज्य सरकार तकरीबन 1000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में हेमंत सोरेन के पूर्व सचिव के खिलाफ एसीबी ने जानबूझकर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिससे उनकी जमानत का रास्ता आसान हो गया।

उन्होंने कहा कि दरअसल हेमंत सरकार ने अपने ही पूर्व सचिव की गिरफ्तारी का नाटकीय षडयंत्र इसलिए रचा था, ताकि ईडी की जांच प्रभावित हो सके और सबूतों को मिटाया जा सके। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी के निदेशक को जनता के हजारों करोड़ की लूट में शामिल इन भ्रष्टाचारियों पर कठोर और विधिसम्मत कार्रवाई करनी चाहिए।

बाबूलाल जी सपनों में देखते हैं साज़िश, हकीकत से दूर हैं” – आलोक कुमार दुबे

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि बाबूलाल जी अन्तर्यामी हो गए हैं या फिर सपनों में सबकुछ देख लेते हैं। झूठ, अफवाह और मनगढ़ंत कहानियों पर आधारित राजनीति अब भाजपा की पहचान बन चुकी है।

आलोक दूबे ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का यह कहना कि राज्य सरकार ने जानबूझकर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, पूरी तरह तथ्यहीन और हास्यास्पद है। जांच और चार्जशीट दाखिल करने का काम स्वतंत्र एजेंसियों और न्यायालय की प्रक्रिया के अंतर्गत होता है, सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। अदालत किसी राजनीतिक बयान से नहीं बल्कि सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर ही निर्णय लेती है।

उन्होंने बाबूलाल मरांडी के इस आरोप को भी खारिज किया कि हेमंत सरकार ने नाटकीय षड्यंत्र रचकर ईडी की जांच प्रभावित करने की कोशिश की। आलोक दुबे ने कहा कि जब केंद्र की एजेंसियाँ खुद जांच कर रही हैं, तब यह कहना कि सबूत मिटाए जा रहे हैं, सिर्फ़ जनता को गुमराह करने की साज़िश है। सच यह है कि भाजपा नेताओं के पास न तो कोई ठोस तथ्य है और न ही जनता के बीच उठाने लायक कोई मुद्दा।

आलोक दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबूलाल जी अगर वाकई इतनी “अलौकिक शक्ति” रखते हैं तो उन्हें सीधा भविष्यवाणी करने का काम शुरू कर देना चाहिए, न कि झारखंड की जनता को सपनों और झूठी कहानियों के सहारे गुमराह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से खाली है, इसलिए बाबूलाल मरांडी अब “सपना लोक” में रहकर बयानबाज़ी करने पर मजबूर हैं। जनता इनकी राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है और बार-बार भाजपा को सबक भी सिखा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!